Suresh Raina Film Debut: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना अब फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. जी हां, क्रिकेट के मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने वाले रैना अब स्क्रीन्स पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. तो चलिए हम आपको उनकी फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं.
फैंस हुए एक्साइटेड
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने की वजह से सुरेश रैना तमिलनाडु में बेहद लोकप्रिय हैं. ऐसे में वो जल्द ही एक तमिल फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. वहीं उनके तमिल फिल्म डेब्यू की खबर ने फैंस को बेहद एक्साइटेड कर दिया है. जी हां, सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें कॉलीवुड (तमिल फिल्म इंडस्ट्री) में स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'हैलो रैना भाई, कॉलीवुड में स्वागत है,' जबकि दूसरे ने कहा, 'ये कॉलीवुड पर राज करने आए हैं.'
पहली फिल्म में नजर आएंगे रैना
आपको बता दें कि रैना जिस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं, वो ड्रीम नाइट स्टोरीज (DKS) प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. प्रोडक्शन हाउस ने एक टीजर वीडियो जारी कर रैना की कास्टिंग की आधिकारिक घोषणा की है. वीडियो में सुरेश रैना को क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है, जिसमें उनके फैंस उन्हें चीयर कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म का टाइटल फिलहाल रिवील नहीं किया गया है.
क्रिकेट थीम पर हो सकती है फिल्म
ऐसे में सामने आए टीजर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूम सकती है. वहीं बता दें, फिल्म का निर्देशन लोगन कर रहे हैं और इसका निर्माण श्रवण कुमार द्वारा किया जा रहा है. ये DKS प्रोडक्शन की पहली फिल्म होगी. वहीं साल 2025 में सुरेश रैना के एक्टिंग डेब्यू को उनके फैंस एक बड़े सरप्राइज के तौर पर देख रहे हैं. रैना की इस नई पारी को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और उन्हें कॉलीवुड में एक सफल शुरुआत की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: करण जौहर ने रणवीर सिंह को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, एक्टर के लिए लिखी ये कविता