करण जौहर ने रणवीर सिंह को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, एक्टर के लिए लिखी ये कविता

Ranveer Singh Birthday: करण जौहर ने रणवीर सिंह के लिए उनके बर्थडे पर एक खूबसूरत कविता लिखी है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने एक्टर के लिए क्या कुछ लिखा.

Ranveer Singh Birthday: करण जौहर ने रणवीर सिंह के लिए उनके बर्थडे पर एक खूबसूरत कविता लिखी है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने एक्टर के लिए क्या कुछ लिखा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Karan Johar wished Ranveer Singh on his birthday in special way he wrote poem for actor

Ranveer Singh Birthday

Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक और चार्मिंग एक्टर्स में शुमार रणवीर सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. ये जन्मदिन उनके लिए और भी खास है, क्योंकि एक्टर पहली बार अपनी बेटी के साथ इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. जी हां, पिछले साल 2024 में रणवीर पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ एक प्यारी सी बेटी के पिता बने थे.

Advertisment

ऐसे में इस खास मौके पर जहां फैंस और सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं, वहीं फिल्ममेकर करण जौहर ने उनके लिए एक अनोखा और दिल को छू लेने वाला तोहफा दिया है. बता दें, करण ने रणवीर सिंह के लिए एक खूबसूरत कविता लिखी है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

करण जौहर ने दिखाई अपनी अलग साइड

आपको बता दें कि करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में रणवीर सिंह की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और उनके लिए एक इमोशनल और तारीफों से भरी कविता और मैसेज शेयर किया. करण ने रणवीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @ranveersingh
एनर्जेटिक आत्मा, चमकती हुई चमक, रात में एक धूमकेतु के जैसे, हर कदम पर एक चमकती हुई जयकार, रणवीर चलते हैं और दुनिया करीब आती है.'

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘एक फैशनपरस्त बोल्ड और ग्रैंड, सिल्क सूट और सेक्विन खड़े हैं. ड्रीम और नेचर से तैयार एक कैनवास, हर पहनावा रोर कर रहा है, उसे परवाह नहीं है! फिर भी डीपनेस के साथ इंसान सामने आता है, उसके अंदर गोल्डन हार्ट है, एक बड़ी से बड़ी तेज तर्रार लौ लेकिन पॉपुलैरिटी से परे ग्रेसियस और हाॅट.'

रणवीर की एक्टिंग और पर्सनैलिटी की तारीफ

करण जौहर ने आगे लिखा, उनकी हंसी विंटर के आसमान की तरह घूमती है, उनकी आंखों के पीछे एक कॉपी करने का टैलेंट, हजारों आवाजें, कलर्स और तरीके, उनकी एक्टिंग हमें सरप्राइज कर देती है. वह जोक करते हैं, डांस करते, उछलते और घूमते हैं. नश्वर दुनिया में एक पागल राजकुमार, फिर भी जड़ें डीप हैं, एक लॉयल बेटा, एक भाई, पति, सब में एक.'

रणवीर सिंह अमर रहें

दीपिका की हंसी के लिए, पेरेंट्स के प्राउड के लिए, उन दोस्तों के लिए जिन्हें पता है कि वो कभी नहीं छुपेंगे, वो अपना सब कुछ देते हैं, अपनी आत्मा, अपनी हंसी, ऐसा प्यार और रौशनी वो अपने पास रखते हैं. तो यहां रणवीर के लिए है- भयंकर और सच्चा, बॉलीवुड के नीले में एक इंद्रधनुष फूट पड़ा, उनकी आत्मा हमेशा उछलती और गाती रहे, ब्लिंग के भगवान रणवीर सिंह अमर रहें!!’ रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की करें तो एक्टर इन दिनों आदित्य धर की फिल्म धुरंधर में बिजी चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा', शेफाली जरीवाला के लिए फिर भावुक हुए पराग त्यागी, शेयर किया स्पेशल नोट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranveer Singh karan-johar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ranveer Singh Birthday
      
Advertisment