/newsnation/media/media_files/2025/06/10/JAaYDkOFGEVdjvH8ooFN.jpg)
आसमान पर सोने-चांदी के दाम Photograph: (Social Media)
Gold-Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल जारी है, लेकिन मंगलवार को इसमें मामूली सी गिरावट दर्ज की गई. बावजूद इसके सोने के दाम 97 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से ऊपर और चांदी एक लाख रुपये से ऊपर कारोबार करती दिखी. मंगलवार दोपहर दो बजे के आसपास सोना का भाव 130 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा, जबकि चांदी की कीमत 520 रुपये गिरकर ट्रेड करती दिखी. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमतें 89,054 रुपये प्रति दस ग्राम पर तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 97,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा. वहीं चांदी का भाव 106,990 रुपये प्रति किग्रा पर देखा गया.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 133 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97,040 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता दिखा. जबकि चांदी का भाव यहां 500 रुपये यानी 0.47 फीसदी गिरकर 106,587 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया.
विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमत
उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 3.50 डॉलर यानी 0.10 प्रतिशत गिरकर 3,351.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. तो वहीं चांदी का भाव यहां 0.16 डॉलर यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 36.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं का भाव
राजधानि दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 88,651 तो 24 कैरेट गोल्ट की कीमत 96,710 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. वहीं चांदी का भाव यहां 106,570 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 88,807 तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 96,880 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत टूटकर 106,760 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 88,752 तो 24 कैरेट गोल्ड 96,820 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. तो वहीं चांदी का भाव यहां 106,670 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. उधर चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 89,128 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 97,230 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं. वहीं चांती का भाव यहां 107,120 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
ये भी पढ़ें: किसी को नहीं थी उम्मीद! राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ऐसा खुलासा, जानें कैसे की गई हत्या
ये भी पढ़ें: 'मेरा भाई बेकसूर', बोली राज कुशवाह की बहन, राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में किया गया है गिरफ्तार