/newsnation/media/media_files/2025/06/10/JrR46MdimCduxMX1TzfA.jpg)
Raja Raghvanshi murder case News Photograph: (News Nation)
Raja Raghuvanshi Murder case: राजा रघुवंशी इंदौर का रहने वाला एक नौजवान अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय की खूबसूरत वादियों में घूमने आया था. 23 मई को दोनों लापता हुए और फिर 2 जून को राजा की लाश एक घाटी में मिली. खून से लथपथ बुरी तरह जख्मी और उसके पास मिला एक नया खून से सना चाकू. तब तक किसी को अंदाजा नहीं था कि इस शांत सुंदर ट्रिप के पीछे इतना बड़ा धोखा और खौफनाक साजिश छुपी होगी. लेकिन असली सच तब सामने आया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई और उसने सब कुछ उजागर कर दिया. रिपोर्ट में बताया गया कि राजा के सिर पर धारदार हथियार से दो गहरे वार किए गए थे.
यह खबर भी पढ़ें- दिन निकलते ही हुआ बड़ा खुलासा! केवल इसलिए राजा को रास्ते से हटाना चाहती थी सोनम, चैटिंग में सामने आई वजह
बेरहमी से की गई राजा की हत्या
राजा के शरीर पर एक सामने और एक पीछे से वार किए गए थे. यानी राजा की हत्या बेरहमी से और सोच समझकर की गई थी. इस रिपोर्ट ने पुलिस की जांच को एक नया मोड़ दिया और शक की सुई सीधे सोनम की तरफ घूम गई. पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया और अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलोंग लाया जा रहा है. जहां आगे की पूछताछ होगी. वहीं केस में एक और दिलचस्प मोड़ तब आया जब पता चला कि सोनम के पारिवारिक व्यवसाय में काम करने वाला राज कुशवाहा भी इस मामले में आरोपी है. अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. शिलॉन्ग में स्थानीय संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ मेघालय सोशल ऑर्गेनाइजेशन ने सोनम और उसके परिवार पर राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.
यह खबर भी पढ़ें-ये क्या! बब्बर शेर और डाइगर की खतरनाक लड़ाई में कूद पड़ा कुत्ता, ऐसे कराया बीच-बचाव...वीडियो वायरल
मेघालय पुलिस पर उठे सवाल
उन्होंने कहा कि यह घटना मेघालय के पर्यटन और लोगों को बदनाम करने की साजिश की तरह पेश की गई है. संगठन ने मांग की है कि अब इनर लाइन परमिट सिस्टम को सख्ती से लागू किया जाए ताकि राज्य में बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा सके और ऐसे अपराधों को रोका जा सके. दूसरी तरफ सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी का कहना है कि उनकी बेटी को झूठा फंसाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेघालय पुलिस अपनी इमेज बचाने के लिए सोनम को बलि का बकरा बना रही है. उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है कि वह कानूनी रूप से पुलिस के खिलाफ कदम उठाएंगे.