'मेरा भाई बेकसूर', बोली राज कुशवाह की बहन, राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में किया गया है गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाह का परिवार ये बात मानने तो तैयार नहीं है राज ने कुछ किया है. राज कुशवाह की मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाह का परिवार ये बात मानने तो तैयार नहीं है राज ने कुछ किया है. राज कुशवाह की मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Raj Kushwah Sister

राज कुशवाह की बहन ने भाई को बताया बेकसूर Photograph: (ANI/Social Media)

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में सोनम समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल सोनम रघुवंशी का कथित प्रेमी राज कुशवाह का परिवार अपने बेटे को बेकसूर बता रहा है. ना तो राज कुशवाह की मां ये बात स्वीकार करने को तैयार हैं कि उनका बेटा राजा रघुवंशी की हत्या में किसी प्रकार से शामिल है और ना ही राज कुशवाह की बहन ये मान रही उसके भाई ने एक व्यक्ति को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.

Advertisment

क्या बोली आरोपी राज कुशवाह की मां?

राज रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार राज कुशवाह की मां ने न्यूज एजेंसी को रोते हुए बताया कि, मेरा बच्चा कभी ऐसा गलत काम नहीं कर सकता. वो 20  साल की था, हमने तीन से दिन से पानी तक नहीं पिया. मेरा बच्चा पसरों से गया है. मेरी छोटी बच्ची गिरकर बेहोश हो गई." राज कुशवाह ने कहा कि वही हमारे घर में कमाने वाला है, वही हमारा सबकुछ है, वो हमारा इकलौता बेटा है, वो सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था, मेरे बेटे को झूठा फंसाया जा रहा है. राज कुशवाह की मां ने कहा कि मेरा बेटा ऐसा था कि वो किसी को बिना जूते-चप्पल पहने देखते तो वो वह अपनी चप्पल उन्हें देता था और खुद नंगे पैर घर आता था, मैं कई बार उसे डांटती थी. लेकिन वह हर बार ऐसा करता था."

राज कुशवाह की बहन ने भी की भावुक अपील

राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी राज कुशवाह की बहन भी अपने भाई की गिरफ्तारी के बाद से परेशान है. राज कुशवाह की बहन ने कहा कि, मेरा भाई बेकसूर है उसे बचा लीजिए. राज की बहन ने कहा कि विक्की और राज दोनों मेरे भैया हो वो कभी भी ऐसा नहीं कर सकते. राज की बहन ने कहा कि घटना वाले दिन भैया यहीं थे, वो रोजाना गोदाम जाते थे. हमारे भाई के अलावा मेरे परिवार में कोई नहीं है. राज कुशवाह की बहन ने सोनम के साथ अफेयर के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं था, हमें तो न्यूज में इसके बारे में पता चला है. ये सब गलत है. राज कुशवाह की बहन ने कहा कि पुलिस हमारे घर नहीं आई. वो परसों छह बजे घर आए थे. वो बिल्कुल नॉर्मल थे. वो नहाए और उसके बाद नए कपड़े पहने और मम्मी को मंदिर जाने को कहा. लेकिन रात बहुत होने की वजह से वह मंदिर नहीं गया.

2 जून को मिला था राजा रघुवंशी का शव

बता दें कि इंदौर के राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय हनीमून मनाने गए थे. 23  मई को दोनों लापता हो गए. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक खाई से बरामद किया गया. पोस्टमार्टम में राजा रघुवंशी की हत्या की बात सामने आई. लेकिन उसके बाद सोनम का कुछ पता नहीं चला. रविवार (8 जून) की राज सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में एक ढावे पर पहुंची, जहां से उसने अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार कर लिया. सोनम के अलावा दो लोगों को इंदौर और एक आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: किसी को नहीं थी उम्मीद! राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ऐसा खुलासा, जानें कैसे की गई हत्या

ये भी पढ़ें: खुल गया सोनम का 'वो वाला राज', शादी के साथ हनीमून का सच भी आया सामने

MP News Indore Meghalaya Indore Couple Missing Indore Couple Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi raja raghuvanshi murder case raja raghuvanshi news in hindi Raja Raghuvanshi Murder News Raja Raghuvanshi Murder Meghalaya honeymoon case Meghalaya honeymoon murder
      
Advertisment