Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके अगले दिन यानी मंगलवार (13 मई) को बाजार में फिर से तेजी लौट आई. इसी के साथ सोने और चांदी के दाम एक बार फिर से बढ़ गए. बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास सोने का भाव 790 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा, जबकि चांदी का भाव 1580 रुपये प्रति किग्रा की तेजी के साथ व्यापार करता नजर आया.
अभी क्या है सोने-चांदी के दाम?
मंगलवार के उछाल के बाद फिलहाल 22 कैरेट सोने के दाम 86,176 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 94,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. वहीं चांदी का भाव मंगलवार को 97,090 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
एमसीएक्स पर क्या हैं धातुओं की कीमत?
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना 749 रुपये यानी 0.81 प्रतिशत उछाल के साथ 93,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जबकि चांदी की कीमत 1,605 रुपये यानी 1.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 96,949 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड कर रहा है.
विदेशी बाजार में सोने-चांदी का भाव
उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर भी सोना-चांदी के दाम ग्रीन जोन में बने हुए हैं. यहां सोना 24.10 डॉलर यानी 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,252.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.60 डॉलर यानी 1.84 फीसदी के उछाल के साथ 33.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
देश के चार प्रमुख महानगरों में दाम
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 85,873 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 93,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. वहीं चांदी का भाव यहां 96,670 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 86,130 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 93,960 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 96,860 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 86,011 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 93,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं जबकि चांदी का भाव यहां 96,730 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 86,378 तो 24 कैरेट गोल्ड 94,230 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. तो चांदी की कीमत चेन्नई में 97,140 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: British Citizenship: अब ब्रिटेन में नागरिकता पाना होगा मुश्किल, PM स्टार्मर ने किया नई नीति का एलान
ये भी पढ़ें: Punjab: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर, पुलिस ने शुरू की जांच