ओमान मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया एंड ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर की मेजबानी करेगा
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव
तेज रफ्तार बस ने मासूम को रौंदा, वायरल हुआ घटना का वीडियो
सावन विशेष: शिवनगरी का मार्कण्डेय महादेव मंदिर, जहां पराजित हुए थे यमराज
युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर
एक्शन से भरा है 'KD:The Devil' का टीजर, शिल्पा और संजय का दिखा नया अवतार
तमिलनाडु हर द्वार अभियान: तिरुवरूर में सीएम स्टालिन ने किया डोर टू डोर प्रचार
बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार
Afghanistan: 45 साल के मर्द ने छह साल की बच्ची से किया निकाह, दूल्हे ने लड़की के परिवार को दिया था पैसा

अगले 2 वर्षों के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार रहेगी दुनिया से सबसे ज्यादा, इस मामले में चीन से होंगे दोगुना आगे

India's Economy 2025-2026: भारत अगले दो वर्षों के दौरान दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा. S&P ग्लोबल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत की विकास दर चीन की तुलना में लगभग दोगुनी रहेगी.

India's Economy 2025-2026: भारत अगले दो वर्षों के दौरान दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा. S&P ग्लोबल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत की विकास दर चीन की तुलना में लगभग दोगुनी रहेगी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Fastest-Growing Major Economy 2025

ग्रोथ ऑफ इंडिया 2025-26 Photograph: (NN/Freepik)

India's Economy 2025-2026: अमेरिका की नई टैरिफ नीति ने दुनिया भर के कई देशों को झकझोर कर रख दिया है. इस ट्रेड वॉर में अमेरिका और चीन एकदम आमने-सामने हैं. इस ट्रेड वॉर और वैश्विक तनावों के बावजूद, भारत की अर्थव्यवस्था अपनी गति बनाए रखने में सफल नजर आ रही है. अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा, भले ही विकास दर का अनुमान थोड़ा घटाया गया हो. 

Advertisment

विकास दर में मामूली कटौती, पर रफ्तार बरकरार

S&P ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान 6.5% से घटाकर 6.3% कर दिया है. एजेंसी के मुताबिक, यह संशोधन अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी और वैश्विक अनिश्चितताओं को देखते हुए किया गया है. हालांकि, रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि भारत अब भी चीन, अमेरिका और यूरोप जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से तेज गति से आगे बढ़ेगा.

चीन से दोगुनी तेज रफ्तार

S&P की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की GDP वृद्धि दर 2026 में केवल 3% रहने की संभावना है, जबकि भारत की रफ्तार उससे लगभग दोगुनी बनी रहेगी. यह डिफ्रेंस इंडिया के नीति सुधारों, मजबूत उपभोग और इंवेस्टमेंट फ्लो का इंडिकेटर है. वहीं, आईएमएफ ने भी माना है कि साल 2025-26 के बीच भारत चीन आगे निकल जाएगा. 

ग्लोबल ट्रेड वॉर के बीच एक चुनौती

रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि अमेरिका की बदलती व्यापार नीति वैश्विक आर्थिक गतिविधियों को धीमा कर सकती है. S&P ने कहा कि बढ़ती संरक्षणवादी प्रवृत्तियों और टैरिफ वॉर से किसी को फायदा नहीं होगा, बल्कि यह पूरे विश्व के लिए एक साझा संकट बन सकता है.

रुपये पर दबाव से होगा आयात महंगा?

S&P का अनुमान है कि 2025 के अंत तक डॉलर के मुकाबले रुपया 88 के स्तर तक जा सकता है, जो 2024 में 86.64 पर था. हालांकि, हाल की मजबूती के चलते रुपया फिलहाल 84 के पास कारोबार कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी मुद्रा बाजार की अस्थिरता भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और चुनौती बन सकती है, विशेष रूप से आयात महंगे होने की स्थिति में.

भारत से पीछे हो जाएंगे अमेरिका और यूरोप कई देश

S&P के मुताबिक, अमेरिका की अर्थव्यवस्था 2025 में 1.5% और 2026 में 1.7% की दर से बढ़ने की संभावना है. वहीं, यूरोप की अर्थव्यवस्थाएं भी सुस्ती के दौर से गुजरेंगी।. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका की व्यापार नीति तीन श्रेणियों में बंटी होगी. चीन के साथ प्रतिस्पर्धा, यूरोपीय यूनियन के साथ जटिल संबंध, और कनाडा के साथ संभावित कड़ा रुख.

जहां पूरी दुनिया व्यापार तनाव और संरक्षणवाद की चुनौती से जूझ रही है, वहीं भारत अपनी आर्थिक नीतियों, उपभोग, और निवेश से लगातार मजबूती की ओर बढ़ रहा है. आने वाले वर्षों में भारत की यही गति उसे वैश्विक आर्थिक मंच पर एक निर्णायक शक्ति बना सकती है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से भारत को क्या होगा फायदा? इन क्षेत्रों में बढ़ेगी डिमांग

SP India Economy News current indian economy S&P Global Ratings India Economy trade war s&p global China Us Trade War India Economy Survey India's Economy 2025-2026
      
Advertisment