IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव हुए हैं.

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव हुए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
England won the toss and chose to bat major change in team india

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव Photograph: (X)

IND vs ENG 3rd Test: पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तहत भारत और इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में आमने-सामने है. लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान इस मुकाबले को आयोजित कर रहा है. टॉस हो चुका है. मेजबान टीम के पक्ष में टॉस गया.

Advertisment

उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. लॉर्ड्स में जबरदस्त धूप खिली हुई है. पिच की बात करें तो सतह पर हरी-हरी घास नजर आ रही है. जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. दोनों टीमें इस मैच में बदलाव के साथ उतरी है.

बदलाव के साथ उतरी है भारतीय टीम

टीम इंडिया इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे टेस्ट में पहले गेंदबाजी करेगी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वह दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे. बुमराह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस करेंगे.

एजबेस्टन टेस्ट में प्रसिद्ध की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी. जिसके चलते इस तेज गेंदबाज की काफी आलोचना भी हुई थी. जसप्रीत के आते ही भारतीय टीम का बॉलिंग अटैक मजबूत नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें: England Playing XI: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का अजीबोगरीब फैसला, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर को ही किया बाहर

इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी

बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने मैच से कई घंटों पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी. जिसमें एक बदलाव नजर आया. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है. वह 4 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. वहीं जॉश टंग को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

टंग के नाम इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (11) दर्ज है. इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. हालांकि आर्चर के आने से इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को और धार मिलेगी. वह अपनी स्पीड से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

इंग्लैंड: 

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.

भारत:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें: एक दो या तीन नहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 4 प्रयासों के बाद पकड़ा कैच, हाथों से फिसलते-फिसलते बची गेंद, वायरल हुआ वीडियो

india england series eng vs ind IND vs ENG Toss ind-vs-eng Ind vs Eng 3rd test IND vs ENG 3rd Test match
Advertisment