एक दो या तीन नहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 4 प्रयासों के बाद पकड़ा कैच, हाथों से फिसलते-फिसलते बची गेंद, वायरल हुआ वीडियो

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन अनोखा वाकया देखने को मिला. जहां एक मैच के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने चार प्रयासों के बाद कैच लपका. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन अनोखा वाकया देखने को मिला. जहां एक मैच के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने चार प्रयासों के बाद कैच लपका. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Trent Boult caught a catch in 4 attempts as ball juggled in his hands

एक दो या तीन नहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 4 प्रयासों के बाद पकड़ा कैच, हाथों से फिसलते-फिसलते बची गेंद, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते 9 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच मुकाबला खेला गया. मैच रोमांच से भरपूर रहा. जहां विजेता का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ. इस मैच को एमआई की टीम ने दो विकेटों से अपने नाम कर लिया.

Advertisment

शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को की पारी के दौरान एक बेहतरीन कैच लपका. हालांकि वह इस कैच को 4 प्रयासों के बाद लपकने में सफल हो पाए.

ट्रेंट बोल्ट ने लपका हैतरअंगेज कैच

ये वाकया चौथे ओवर के दौरान हुआ. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की बल्लेबाजी चल रही थी. संजय कृष्णमूर्ति क्रीज पर मौजूद थे. वहीं नोस्थुस केंजिगे के हाथों में गेंद थी. ओवर की आखिरी बॉल पर संजय ने ऑन साइड की तरफ जोरदार शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि गेंद और बल्ले का बेहतर संपर्क नहीं हुआ. बॉल उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई.

वहां एमआई न्यूयॉर्क के ट्रेंट बोल्ट मौजूद थे. उनके हाथों में गेंद थोड़ी देर नाचती रही. बोल्ट ने एक दो तीन नहीं बल्कि चार प्रयासों के बाद कैच लपका. बॉल उनके हाथों से बार-बार फिसल रही थी. आखिर में एमआई के खिलाड़ी इस कैच को पूरा करने में कामयाब हो गए. जिसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने राहत की सांस ली. वहीं उनके खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. 

ये भी पढ़ें: इटली ने क्रिकेट में लहराया परचम, अपने से मजबूत टीम को दी शिकस्त, विश्व कप में क्वालीफाई करने के करीब

एमआई न्यूयॉर्क ने दर्ज की जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स 19.1 ओवर में 131 रन बनाकर सिमट गई. टीम के सात खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. आखिर में जेवियर बार्लेट ने 24 गेंदों पर 44 रन ठोके. सैन फ्रांसिस्को के लिए रूशिल उगरकर ने 3 विकेट हासिल किए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क ने 19.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. ट्रेंट बोल्ट ने आखिर में 13 बॉल पर 22 रन जड़ अपनी टीम को जीत दिला दी.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: भारत की हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली महज दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं

Trent Boult MLC MLC 2025 Major League Cricket 2025 Major League Cricket Trent Boult MLC Trent Boult Catch
      
Advertisment