बीते 9 जुलाई को भारतीय वीमेंस टीम का सामना इंग्लैंड वीमेंस टीम से चौथे टी20 मुकाबले में हुआ. मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत लिया. जीत के साथ वह पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से आगे हो गई.
इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया. उन्होंने भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अगले मैच में वह इस कीर्तिमान को ध्वस्त कर सकती हैं.
हरमनप्रीत कौर ने बनाया ये रिकॉर्ड
हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की. वह भारतीय वीमेंस टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी मिताली राज के बराबर आ गई हैं. मिताली ने भारत के लिए 333 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले थे. हरमनप्रीत भी अब इतने मैचों में इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. बता दें कि 36 वर्षीय क्रिकेटर ने 7 मार्च, 2009 को इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.
ये भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग में इस भारतीय खिलाड़ी का जलवा, नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा, टॉप 10 में भारत के इकलौते
अब तक ऐसे रहे हैं उनके आंकड़े
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट, 146 वनडे व 181 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 9 पारियों में 200 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 69 है. वनडे में राइट हैंड बैटर के नाम 126 पारियों में 3943 रन दर्ज है.
भारतीय खिलाड़ी ने इस फॉर्मैट में 6 शतक व 19 अर्धशतक लगाए हैं. 171 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. टी20 की बात करें तो पंजाब की क्रिकेटर ने एक शतक व 14 अर्धशतक की मदद से 3639 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में हरमनप्रीत कौर ने टेस्ट में 12, वनडे में 31 व टी20 में 32 विकेट चटकाए हैं.
चौथे टी20 में भारत को दिलाई जीत
चौथे टी20 में इंग्लैंड वीमेंस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारतीय वीमेंस टीम ने 17 ओवर में ही 6 विकेट रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: भारत की बेटियों ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा