Afghanistan Child Marriage: अफगानिस्तान से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक छह साल की बच्ची का 45 साल के आदमी से निकाह करवाया गया है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद से खुद तालिबान हैरान है. उन्होंने बच्ची को ससुराल जाने से रोक दिया है. घटना अफगानिस्तान के हेलमंद जिले की है.
तालिबानी अफसरों ने कहा कि जब लड़की नौ साल की हो जाएगी, तब ही उसे पति के घर भेजा जा सकता है. दूल्हे ने बच्ची के परिजनों को पैसा दिया था, जिसके बाद दोनों का निकाह हुआ है. पुलिस ने बच्ची के पिता और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अब तक किसी पर आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है.
तालिबान की वापसी के बाद बाल-विवाह के केस बढ़े
तालिबान ने 2021 में दोबारा सत्ता में वापसी की, जिसके बाद से देश में बाल विवाह की घटनाएं बढ़ गई हैं. बाल विवाह को लेकर अब तो अफगानिस्तान में सामाजिक सहमति भी बनती जा रहीं हैं. लड़कियों की शिक्षा अफगानिस्तान में प्रतिबंधित है. इस वजह से लड़कियां घर में ही रहती है, जो परिवार पर बोझ लगती हैं, जिस वजह से लोग उनकी जल्द शादी करवा दे रहे हैं. तालिबान के महिला विरोधी कानूनों के चलते देश में बाल-विवाह में 25 प्रतिशत और किशोरियों के गर्भधारण में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
लड़के वाले लड़की को देते हैं पैसा
अफगानिस्तान में बचपन में ही किसी रिश्तेदार के साथ बच्चियों की मंगनी कर दी जाती है. पारिवारिक संपत्ति की तरह इसे देखा जाता है. कई इलाकों में पैसा लेकर लड़कियों की शादी तय की जाती है. लड़के वाले लड़की पक्ष को पैसा देते हैं. ये रकम लड़की की खूबसूरती, सेहत और शिक्षा के आधार पर दी जाती है.
आईसीसी ने तालिबानी नेताओं के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वॉरंट
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने दो दिन पहले यानी आठ जुलाई को तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबातुल्लाह अखुंदजादा और अफगानिस्तान के चीफ जस्टिस अब्दुल हकीम हक्कानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. दोनों पर अफगानी महिलाओं और लड़कियों को प्रताड़ित करने और तालिबान की जेंडर नीतियों का विरोध करने वाले लोगों पर कहर बरसाने का आरोप है.