एक्शन से भरा है 'KD:The Devil' का टीजर, शिल्पा और संजय का दिखा नया अवतार
KD:The Devil Teaser: साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म केडी द डेविल का टीजर जारी कर दिया गया है. एक्शन से भरपूर इस टीजर में आपको सिर्फ मारधाड़ ही देखने को मिलेगी.
KD:The Devil Teaser: साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म केडी द डेविल का टीजर जारी कर दिया गया है. एक्शन से भरपूर इस टीजर में आपको सिर्फ मारधाड़ ही देखने को मिलेगी.
KD: The Devil Teaser: साउथ के पॉपुलर एक्टर ध्रुव सरजा (Dhruva Sarja) की मोस्ट अवेटेड फिल्म केडी द डेविल (KD: The Devil ) की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तब से ही फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं. अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जो एक्शन से भरा हुआ है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) का एक्शन अवतार बेहद अलग है. वहीं, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी लोगों का ध्यान खींच लिया है.
Advertisment
कैसा है फिल्म का टीजर?
फिल्म ‘केडी द डेविल’ के टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक खंजर जैसे बड़े हथियार से होती है और बैकग्राउंड में वाइस ओवर चल रहा है. इसके बाद बहुत सारी मशालें एक साथ जलती नजर आती है. फिर जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है, जिसमें कार का स्टंट, लड़ाई और झगड़ा देखना को मिलता है. फिल्म में जिस तरह का एक्शन दिखाया गया है, वो बेहद ही अलग लेवल का है. ध्रुव सरजा और संजय दत्त का एक्शन तो इतना तगड़ा है कि जो भी टीजर देखेगा, वो वाह कहे बिना रह पाएगा.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें कि, फिल्म में ध्रुवा सरजा और संजय दत्त लीड रोल में है. वहीं, शिल्पा शेट्टी भी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं और वो भी खास रोल प्ले करती दिखेंगी. इसके अलावा रेशमा नानाय्या, रमेश अरविंद और वी रविचंद्रन भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. टीजर में नोरा फतेही की झलक भी देखने को मिलती है. इस फिल्म को वेंकट नारायण कोनंकी और निशा वेंकट कोनंकी ने प्रोड्यूस किया है. हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी इसे लेकर अभी तक कुछ ऑफिशियल खबर नहीं दी गई है. वहीं ट्रेलर को लेकर भी मेकर्स ने अपडेट नहीं दिया है.