एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपये, कई लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, रणवीर सिंह की नेटवर्थ पर नहीं होगा यकीन
Elon Musk: अमेरिका की राजनीति में पूरी तरह से उतरे एलन मस्क, नई राजनीतिक पार्टी का किया एलान
ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रस्तुति रही खास
मौसम विभाग की डरावने वाली चेतावनी- अगले 7 दिन में डूब जाएंगे ये शहर ? IMD का खतरनाक Alert
IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन
IND vs ENG: टूटने वाला है बर्मिंघम का गुरूर? यहां 608 रन तो दूर कभी 400 रन भी नहीं हुआ है चेज, भारत को चाहिए 7 विकेट
पीएम मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंचे, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल

मोदी सरकार को झटका आर्थिक स्वतंत्रता के मामले में पाकिस्तान से नीचे खिसका भारत: यूएस थिंक टैंक हैरिटेज फाउंडेशन की रिपोर्ट

आर्थिक स्वतंत्रता के मामले में भारत पाकिस्तान समेत कई अन्य एशियाई देशों से पिछड़ गया है। मोदी सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी के लिए यह बड़ा झटका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की वजह से सरकार ने कई क्षेत्रों में जरूरत से अधिक दखल बना रखा है।

आर्थिक स्वतंत्रता के मामले में भारत पाकिस्तान समेत कई अन्य एशियाई देशों से पिछड़ गया है। मोदी सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी के लिए यह बड़ा झटका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की वजह से सरकार ने कई क्षेत्रों में जरूरत से अधिक दखल बना रखा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मोदी सरकार को झटका आर्थिक स्वतंत्रता के मामले में पाकिस्तान से नीचे खिसका भारत: यूएस थिंक टैंक हैरिटेज फाउंडेशन की रिपोर्ट

अार्थिक स्वतंत्रता के मामले में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत (फाइल फोटो)

आर्थिक स्वतंत्रता के मामले में भारत पाकिस्तान समेत कई अन्य एशियाई देशों से पिछड़ गया है। मोदी सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी के लिए यह बड़ा झटका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की वजह से सरकार ने कई क्षेत्रों में जरूरत से अधिक दखल बना रखा है।

Advertisment

अमेरिकी थिंक टैंक हेरिटेज फाउंडेशन की इंडेक्स ऑफ इकनॉमिक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले पांच सालों में भले ही भारत औसतन 7 फीसदी की दर से आगे बढ़ने में सफल रहा हो लेकिन यह विकास दर नीतियों में उस तरह से दिखाई नहीं देती है जिससे आर्थिक आजादी सुनिश्चित होता हो।

इंडेक्स की रिपोर्ट में भारत 143 वें पायदान पर बना हुआ है। भारत की अर्थव्यवस्था एक धारणा के मुताबिक पूरी तरह से 'मुक्त नहीं है' और बाजार आधारित सुधार भी 'गैर बराबरी' से भरा हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मदद से कई क्षेत्रों में जरूरत से अधिक दखल बना रखा है। रिपोर्ट बताती है, 'प्रतिबंध और नियामकीय अड़चनों की वजह से आंत्रप्रेन्योरशिप हतोत्साहित हो रहा है जो कि निजी क्षेत्र की तरक्की को जेज कर सकता था।'

पिछले साल भारत की रैंकिंग 123 थी जबकि इस बार उसका स्कोर 52.6 है जो पिछली बार के मुकाबले 3.6 अंक कम है।

इस इंडेक्स में हॉन्ग-कॉन्ग, सिंगापुर और न्यूजीलैंड सबसे उपर है। दक्षिण एशियाई देशों में अफगानिस्तान 163वें पायदान पर है जबकि मालदीव 157वें पायदान पर है। यह दोनों देश रैंकिंग में भारत से नीचे हैं जबकि नेपाल (125), श्रीलंका (112), पाकिस्तान (141), भूटान (107) और बांग्लादेश (128) भारत से उपर है।

हालांकि थिंक टैंक ने भारत की विदेश नीति में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जून 2016 में मोदी ने अमेरिका का चौथी बार दौरा किया और इससे दोनों देशों के संबंधों विशेषकर रक्षा सहयोग के क्षेत्र में मजबूती मिली।

HIGHLIGHTS

  • आर्थिक स्वतंत्रता के मामले में भारत पाकिस्तान समेत कई अन्य एशियाई देशों से पिछड़ गया है
  • रैंकिंग में नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, भूटान और बांग्लादेश भारत से उपर है

Source : News State Buraeu

Indian economy American Thinktank Index of Economic Freedom
      
Advertisment