Iran-Israel Tension: खामेनेई का एक पत्र लेकर पुतिन से मिले ईरान के विदेश मंत्री

Iran-Israel Tension: ईरान पर अमेरिका ने अटैक कर दिया है. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु साइट्स को निशाना बनाया है. ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है. अमेरिका ने भी ईरान को चेतावनी दी है.

Iran-Israel Tension: ईरान पर अमेरिका ने अटैक कर दिया है. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु साइट्स को निशाना बनाया है. ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है. अमेरिका ने भी ईरान को चेतावनी दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Israel-Iran Attack 1

Iran Israel Tenion

Iran-Israel Tension: अमेरिका ने ईरान में तीन परमाणु ठिकानों पर अटैक किया है. फोर्डो, नतांज और इस्फाहन स्थित प्लांट्स को अमेरिका ने उड़ा दिया है. भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे अटैक हुआ है. खुद अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फोर्डो पर बमों की पूरी एक खेप गिरा दी गई है. इस्राइल ने भी अमेरिका के हमले की सराहना की है. वहीं. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जाहिर की है. ईरान, इस्राइल और अमेरिका से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें- Middle East Tension: ईरान-इस्राइल युद्ध में अमेरिकी दादागीरी से मध्य पूर्व में आएंगे क्या बड़े बदलाव?

ये खबर भी पढ़ें- US Iran Tension: अमेरिका के हमले के बाद इजराइल में सभी कार्यक्रमों पर रोक, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे

ये खबर भी पढ़ें- US-Iran Tension: अमेरिकी सेना जब ईरान में मचा रही थी तबाही, डोनाल्ड ट्रंप देख रहे थे पूरा मंजर, सामने आईं तस्वीरें

ये खबर भी पढ़ें- US-Iran Tension: अमेरिका के हमले से भड़का ईरान, अमेरिका को दी कड़ी चेतावनी

ये खबर भी पढ़ें- US: 'ईरान नहीं सुधरा तो और हमले होंगे', तीन परमाणु साइट्स बर्बाद करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी

ये खबर भी पढ़ें- US Attack: अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर किया हमला, बेंजामिन नेतन्याहू ने की तारीफ

ये खबर भी पढ़ें- CRISIL Report: ईरान-इस्राइल युद्ध से भारत के बासमती चावल को होगा नुकसान, पर कैसे?

ये खबर भी पढ़ें- US ने ईरान पर जिस B-2 स्टील्थ बॉम्बर से किया अटैक, उसकी एक घंटे की उड़ान में खरीद लेंगे लग्जरी कार, जानिए सबसे महंगे लड़ाकू विमान की कीमत

ये खबर भी पढ़ें- अमेरिका ने महाबम से ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया हमला, जानिए कितने घातक हैं ये हथियार

  • Jun 23, 2025 19:31 IST

    ईरान: IAEA के संग सहयोग निलंबित किया

    ईरान परमाणु कार्यक्रम को लेकर बड़ी लड़ाई के आरपार के मूड में है. परमाणु संयंत्रों पर हमले के बाद ईरान ने बड़ा फैसला लिया है. ईरान ने कहा है कि वह IAEA के संग कोई सहयोग नहीं करने वाला है. ईरान ने IAEA के साथ सहयोग निलंबित कर दिया है. ईरानी संसद अध्यक्ष ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है. 



  • Jun 23, 2025 18:17 IST

    खामेनेई का एक पत्र लेकर पुतिन से मिले ईरान के विदेश मंत्री 

    इजरायल से जंग के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले. इस दौरान अराघची राष्ट्रपति पुतिन के लिए ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का एक पत्र लेकर पहुंचे. 



  • Jun 23, 2025 15:41 IST

    पुतिन ने अमेरिका और इजरायल से की बात

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी हमले की निंदा की है. वहीं, इस अटैक के बाद अमेरिका, इजरायल, ईरान और यूएई से बात की है. 



  • Jun 23, 2025 15:38 IST

    ईरान के फ्रोडो पर फिर हुआ हमला

    ईरान के न्यूक्लियर साइट फ्रोडो पर फिर हमला हुआ है. ईरान ने खुद इसकी पुष्टि की है. वहीं, अमेरिका हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ईरान पर बेवजह हमला किया गया है.  



  • Jun 22, 2025 18:53 IST

    हॉर्मुज की खाड़ी को बंद करने का लिया निर्णय  

    इजराइल से जारी जंग के बीच ईरान की संसद ने हॉर्मुज की खाड़ी को बंद करने का  निर्णय लिया है. ईरान के इस फैसले से तेल के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है. ईरान के इस फैसले के खिलाफ अमेरिका सख्त कदम उठा सकता है. इस केस में अंतिम फैसला ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई लेने वाले हैं. 



  • Jun 22, 2025 16:37 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की

    ईरानी परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हमले के मद्देनजर ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन ने यह कॉल की. ​​राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. यह कॉल 45 मिनट तक चली. राष्ट्रपति ने भारत को क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने वाला मित्र और साझेदार बताया तथा तनाव कम करने, वार्ता और कूटनीति के लिए भारत के रुख और आह्वान के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की बहाली में भारत की आवाज़ और भूमिका महत्वपूर्ण थी: सूत्र



  • Jun 22, 2025 15:35 IST

    पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया

    अमेरिका के हमले पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को बातचीत से ये मुद्दा हल करना होगा. 



  • Jun 22, 2025 14:10 IST

    पाकिस्तान ने की अमेरिकी हमले की निंदा

    ईरान पर किए गए अमेरिकी हमले की पाकिस्तान ने निंदा की. पाकिस्तान ने कहा कि ये हमला इंटरनेशनल कानूनों के खिलाफ है. ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है. ईरान को नागरिकों की रक्षा के लिए जवाब देने का पूरा अधिकार है.



  • Jun 22, 2025 14:08 IST

    IAEA ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

    संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी (IAEA) ने सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. IAEA चीफ राफेल ग्रोसी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी.

     



  • Jun 22, 2025 11:50 IST

    ईरान ने इजराइल पर 27 मिसाइलें दागीं

     

    इस्राइली सेना ने बताया कि नागिरक अब अपने सुरक्षित बंकरों से बाहर आ सकते हैं. ईरानी मिसाइलों को मार गिराया गया है. इस्राइली सेना ने कहा कि ईरान ने दो चरणों में कुल 27 मिसाइलें दागी थी. पहले हमले में 22 तो दूसरे हमले में पांच मिसाइल दागी गई थी. 

     



  • Jun 22, 2025 11:09 IST

    11 इस्राइली घायल

    ईरानी हमले में इस्राइल के सेंटर और नॉर्थ के इलाके में 11 लोग घायल हुए हैं. टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में 30 साल का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. बाकी 10 लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

     



  • Jun 22, 2025 10:51 IST

    इजराइल के 14 ठिकानों पर ईरान ने हमले किए

    ईरानी इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रवक्ता जनरल मोहम्मद अली नाइनी ने दावा किया कि उन्होंने इस्राइल के 14 ठिकानों को निशाना बनाया है. इनमें हाइफा और तेल अवीव जैसे अहम सैन्य केंद्र शामिल हैं. इस हमले को नाइनी ने अब तक का सबसे सफल जवाबी हमला बताया है. 

     



  • Jun 22, 2025 10:20 IST

    अमेरिकी हमले के बाद ईरान का इस्राइल के कई इलाकों पर अटैक

    अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने इस्राइल पर हमला कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईस्राइल के कई शहरों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी गई हैं.



  • Jun 22, 2025 09:42 IST

    ईरान के नेवी बस पर इस्राइल का हमला

    इस्राइल ने ईरान के नेवी बेस पर हमला कर दिया है. 



  • Jun 22, 2025 09:35 IST

    इंटरनेशनल कानून का गंभीर उल्लंघन- हमास

    हमास ने अमेरिकी हमलों की निंदा की. उन्होंने इसे ‘खुला हमला’ बताया है. हमास ने कहा कि ये हमला इंटरनेशनल कानून का गंभीर उल्लंघन है. इससे दुनिया की शांति और स्थिरता को सीधा खतरा है.

     



  • Jun 22, 2025 09:34 IST

    इस्राइल में स्कूल-ऑफिस बंद

    इस्राइल में रविवार से स्कूल, ऑफिस और भीड़-भाड़ वाली जगहों सहित सभी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. रक्षा मंत्री इजराइल कॉट्ज की मंजूरी के बाद फैसला किया गया है. 



  • Jun 22, 2025 09:28 IST

    कोई रेडिएशन लीक नहीं हुई

    ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (IAEA) ने कहा कि अमेरिकी हमलों के बाद भी फोर्डो, नतांज और इस्फहान में कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ. इलाके की जांच और रेडिएशन मापने वाली मशीनों के मुताबिक इन जगहों के आसपास रहने वाले लोगों को कोई खतरा नहीं है. 

     



  • Jun 22, 2025 09:26 IST

    अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगा ईरान

    ईरानी जनता को AEOI ने भरोसा दिलाया कि दुश्मनों की कोशिशों के बावजूद, हजारों वैज्ञानिकों की मेहनत के कारण ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगा. हमें ऐसा करने से कोई रोक नहीं सकता है.

     



  • Jun 22, 2025 09:25 IST

    AEOI ने हमले की निंदा की

    ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने अमेरिकी हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून और परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का उल्लंघन बताया है. AEOI ने कहा कि ये हमला अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में होने के बावजूद किया गया. अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ईरान ने अपील की है कि वह इस कार्रवाई की निंदा करें. साथ ही ईरान को उसके वैध अधिकार दिलाने में समर्थन दे.

     



  • Jun 22, 2025 08:19 IST

    अमेरिका को हूती की चेतावनी

    यमन स्थिति विद्रोही संगठन हूती ने अमेरिका को चेतावनी दे दी है. हूती के नेता हेजाम अल असद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिका अब अपने किए का अंजाम भुगतेगा.



  • Jun 22, 2025 08:11 IST

    सुबह 8 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जनरल डैन कैन

    ट्रंप ने कहा कि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन कैन रविवार सुबह 8 बजे (अमेरिकी समय के अनुसार) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस ईरान पर अमेरिका के हमलों और उनकी रणनीति को लेकर होगी.

     



  • Jun 22, 2025 08:08 IST

    थोड़ी देर में नुकसान की जानकारी देगा ईरान

    ईरान का परमाणु ऊर्जा संगठन कुछ ही देर में अमेरिका के हमलों को लेकर बयान जारी करेगा. ईरान की सरकारी न्यूज चैनल की मानें तो अमेरिका के हमलों से फोर्टो न्यूक्लियर साइट्स के एंट्री और एग्जिट गेट को नुकसान हुआ है. 

     



  • Jun 22, 2025 08:06 IST

    शांति होगी या फिर ईरान की बर्बादी- ट्रंप

    ट्रंप ने कहा कि या तो शांति होगी या फिर ईरान की बर्बादी. अभी बहुत सारे टार्गेट्स बचे हुए हैं. 



  • Jun 22, 2025 08:04 IST

    देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं ट्रंप

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिकी देशभक्तों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने रात में मशीनों को उड़ाया. उम्मीद है कि अब उनकी ताकत की जरूरत हमें नहीं होगी.



Iran Israel tensions Iran Israel Tension
      
Advertisment