/newsnation/media/media_files/2025/06/22/us-iran-tension-2025-06-22-08-57-58.jpg)
US-Iran Tension: अमेरिकी सेना जब ईरान में मचा रही थी तबाही, डोनाल्ड ट्रंप देख रहे थे पूरा मंजर, सामने आईं तस्वीरें Photograph: (X@WhiteHouse)
US-Iran Tension: अमेरिका ने ईरान के 3 न्यूक्लियर साइट्स पर हवाई हमले किए. ये हमले उन्होंने 30 हजार पाउंड वाले बंकर बस्टर बम से किए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार सुबह एक ट्वीट कर ये जानकारी साझा की. वहीं ईरान मीडिया ने भी इन हमलों की पुष्टि की.
जिन साइट्स पर हमले हुए उनमें फॉर्डो, नतांज और इशफहान शामिल है. जिस वक्त अमेरिकी सेना ईरान में बमबारी कर रही थी, तब ट्रंप वॉर रूम में बैठकर इसका नजारा देख रहे थे. अमेरिकी व्हाइट हाउस ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर साझा की.
डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें आई सामने
ईरान-इजरायरल जंग के बीच अमेरिका ने बड़ा कदम उठाते हुए देर रात ईरान में एयर स्ट्राइक की. यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा किया कि इस एयर स्ट्राइक में अमेरिकी सेना ने ईरान के 3 न्यूक्लियर साइट्स तहस-नहस कर दिए. ट्रंप ने रविवार सुबह एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने अमेरिकी सेना की जमकर प्रशंसा की. उनका कहना था कि ये दुनिया की कोई भी मिलिट्री ये काम नहीं कर पाती.
बता दें कि जब देर रात अमेरिकी सेना ईरान के परमाणु ठिकानों पर बम बरसा रही थी, तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में स्थित वॉर रूम में उपस्थित थे. उनके साथ अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी विंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद दिखे. व्हाइट हाउस के जरिए ये तस्वीरें सामने आईं. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ये फोटोज साझा की.
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने महाबम से ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया हमला, जानिए कितने घातक हैं ये हथियार
अमेरिकी सेना को दी बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के ऊपर हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्लेन सुरक्षित वापस आ चुके हैं. ट्रंप ने अमेरिकी सेना को इस एयर स्ट्राइक के लिए बधाई दी. यूएस प्रेसिडेंट ने ईरान को कहा है कि अगर वो नहीं सुधरते हैं, तो अमेरिका उन पर और हमले करेगा. इसके अलावा डोनाल्ड ने अपनी ट्वीट में शांति की बात कही. उन्होंने लिखा, "अब शांति का समय आ गया है".
यहां देख सकते हैं तस्वीरें
President Donald J. Trump in The Situation Room, June 21, 2025 pic.twitter.com/V4pRVzsqcZ
— The White House (@WhiteHouse) June 22, 2025
President Donald J. Trump in The Situation Room, June 21, 2025 pic.twitter.com/T0ECocToiC
— The White House (@WhiteHouse) June 22, 2025
President Donald J. Trump in The Situation Room, June 21, 2025 pic.twitter.com/SXyXiuYswI
— The White House (@WhiteHouse) June 22, 2025
ये भी पढ़ें: US-Iran Tension: अमेरिका के हमले से भड़का ईरान, अमेरिका को दी कड़ी चेतावनी