logo-image

ऑस्ट्रेलिया ने लगाया खिलाड़ियों पर बैन, पढ़िए पूरा मामला

पाकिस्तान के खिलाफ भी इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज को जीत लिया है लेकिन अब उसे उसके साथ टी-20 सीरीज खेलनी है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लिश टीम की टक्कर होगी. सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन लगा दिया है

Updated on: 28 Aug 2020, 03:29 PM

साउथम्पटन:

कोरोना (Covid) की महामारी के बीच इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टेस्ट सीरीज देखने को मिली थी. उसके बाद इंग्लैंड (England) ने आयरलैंड के साथ वनडे सीरीज खेली, दोनों सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता. पाकिस्तान के खिलाफ भी इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज को जीत लिया है लेकिन अब उसे उसके साथ टी-20 सीरीज खेलनी है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लिश टीम की टक्कर होगी. हालांकि सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अलग तरीके का बैन लगा दिया है.

ये भी पढ़ें: KKR के कोच का खुलासा, टीम के पास है गेंदबाजों की फोज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोविड-19 संक्रमण के फैलने के जोखिम को कम करने की कोशिश में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान गेंद को चमकाने के लिये अपने खिलाड़ियों को सिर, चेहरे और गर्दन से पसीने के इस्तेमाल से रोक दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी से बचने के लिये अंतरिम स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि खिलाड़ी शरीर पर कहीं से भी पसीने का इस्तेमाल कर सकता है और गेंद पर लगा सकता है

ये भी पढ़ें: UAE के होटल में बंद हुए शिखर धवन, देखिए फिर क्या हुआ?

 सीए इस वायरस के फैलने के किसी भी जोखिम को कम करने के लिये सतर्कता बरत रहा है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट यू के अनुसार बोर्ड की चिकित्सा सलाह के आधार पर उसने अपने खिलाड़ियों को कहा कि वे मुंह या नाक के पास से पसीने का इस्तेमाल नहीं करें.  इससे खिलाड़ियों के पास चार सितंबर से साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के दौरान पेट या कमर के पास से ही पसीने के इस्तेमाल का विकल्प बचता है.

ये भी पढ़ें: ब्रावो का बड़ा खुलासा, बताया कैसे बना धोनी के लिए 'हेलिकॉप्टर 7' सॉन्ग

टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को लगता है कि इससे सीमित ओवरों के प्रारूप में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. स्टार्क ने कहा कि सफेद गेंद की क्रिकेट में यह इतना अहम नहीं है. एक बार नयी गेंद से खेलना शुरू होता है तो आप इसे सूखा रहने की कोशिश करते हो.  यह लाल गेंद की क्रिकेट में ज्यादा अहम होता है

ये भी पढ़ें- डॉन ब्रैडमैन : केवल 99.94 का टेस्ट औसत ही नहीं, ये भी रिकार्ड अटूट

 इंग्लैंड के खिलाड़ी वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के दौरान अपनी पीठ और माथे से पसीने का इस्तेमाल करते हुए दिखायी दिये थे. स्टार्क ने कहा कि उन्हें लगता है कि इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान हमने इसे देखा, जोफ्रा अपनी पीठ से पसीने का इस्तेमाल कर रहा था.  स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में भी शामिल हैं, उन्हें लगता है कि अगर चीजें नहीं बदलती हैं तो टीम के घरेलू सत्र के दौरान इसी तरह की पाबंदियां बरकरार रहेंग. हालांकि इस तेज गेंदबाज ने कहा कि जब टीम की टेस्ट श्रृंखला शुरू होंगी तो इस संबंध में चर्चा करनी होगी

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे जेसन रॉय, अभ्यास के दौरान लगी थी चोट

इस दौरे का पहला मैच 4 सितंबर को साउथैम्पटन में खेला जाएगा, दूसरा टी-20 6 सितंबर को यहीं होगा जबकि इसी मैदान पर 8 सितंबर को सीरीज का आखिरी टी-20 होगा. सीरीज का पहला वनडे 11 सितंबर को मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा, 13 सितंबर को दूसरा और दौरे का आखिरी वनडे 16 सितंबर को ब्रिस्टल में होगा.इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी देरी के साथ अपनी 21 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है जो इंग्लैंड में खेलगी. हालांकि कुछ नामों को बाहर कर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

ये भी पढ़ें:लो भाई इस खिलाड़ी ने छक्का मारकर अपनी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम- आरोन फिंच, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रु टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।