logo-image

डॉन ब्रैडमैन : केवल 99.94 का टेस्ट औसत ही नहीं, ये भी रिकार्ड अटूट

जब सर डॉन ब्रैडमैन की बात आती है तो सभी के जेहन में उनका 99.94 का टेस्ट औसत तैरने लग जाता है, लेकिन इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम पर कई अन्य ऐसे टेस्ट रिकार्ड हैं जो पिछले सात दशक से भी अधिक समय से अछूते बने हुए हैं.

Updated on: 27 Aug 2020, 04:52 PM

New Delhi:

Don Bradman birthday : जब सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) की बात आती है तो सभी के जेहन में उनका 99.94 का टेस्ट औसत तैरने लग जाता है, लेकिन इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम पर कई अन्य ऐसे टेस्ट रिकार्ड हैं जो पिछले सात दशक से भी अधिक समय से अछूते बने हुए हैं. डॉन ब्रैडमैन का जन्म आज से ठीक 112 साल पहले 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंद्रा में हुआ था. उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए और अगर वह अपनी करियर की अंतिम पारी में शून्य पर आउट होने के बजाय चार रन भी बना लेते तो उनका औसत 100 पहुंच जाता. बहरहाल ब्रैडमैन का औसत दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए सपना ही बना रहा है. 

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : दिल्‍ली कैपिटल्‍स का बल्‍लेबाजी क्रम तय! अजिंक्‍य रहाणे निभाएंगे ये भूमिका

अगर आंकड़ों पर गौर करें तो कम से कम 20 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में सर्वाधिक औसत के मामले में ब्रैडमैन के बाद आस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन का नंबर आता है जिनका औसत अभी 63.43 की औसत से रन बनाए हैं. मार्नस लाबुशेन अभी खेल रहे हैं और उनके औसत में परिवर्तन हो सकता है. किसी एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है. उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच मैचों में 974 रन बनाए थे. उन्होंने तब वॉली हैमंड (आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1928-29 में 905 रन) का रिकार्ड तोड़ा था. कप्तान के रूप में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है. उन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे. इंग्लैंड के ग्राहम गूच 1990 में भारत के खिलाफ तीन मैचों में 752 रन बनाकर इसके करीब पहुंचे थे. यह सीरीज अगर पांच मैचों की होती तो ग्राहम गूच संभवत: यह रिकार्ड तोड़ सकते थे. किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक रन और शतक लगाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट में 5028 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Big Update : अबु धाबी पहुंचकर बुरी फंसी मुंबई इंडियंस और केकेआर, जानें क्‍यों

रन बनाने के मामले में उनके बाद जैक हॉब्स (आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3636) और सचिन तेंदुलकर (आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630) और शतकों के मामले में सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक) का नंबर आता है. टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में लीड्स टेस्ट में एक दिन में 309 रन ठोक दिये थे. हैमंड (न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 1933 में 295) और वीरेंद्र सहवाग (श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मुंबई में 284) ही उनके करीब पहुंच पाए. ब्रैडमैन का सर्वाधिक टेस्ट शतकों का रिकार्ड तो वर्षों पहले गावस्कर ने तोड़ दिया था लेकिन सर्वाधिक दोहरे शतक (12) का रिकार्ड अब भी उनके नाम पर है. कुमार संगकारा (11) दूसरे नंबर है. वर्तमान बल्लेबाजों में विराट कोहली (सात) ब्रैडमैन के रिकार्ड तक पहुंच सकते हैं. ब्रैडमैन के नाम पर दो तिहरे शतक भी दर्ज हैं जबकि एक बार वह 299 रन बनाकर नाबाद रहे थे. यही नहीं सबसे कम पारियों में 2000 (22 पारियां), 3000 (33), 4000 (48), 5000 (56) और 6000 (68) टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है.