शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी सत्र में तेजी के साथ बंद, आईटी शेयरों में हुई खरीदारी
CUET UG 2025 Result Live: CUET UG का रिजल्ट जारी, छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
‘एक सीमा, तीन दुश्मन’ - ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को चीन से मिला लाइव इंटेल: उपसेनाध्यक्ष
गर्भवती महिलाओं व बच्चों में सीसा विषाक्तता की होगी जांच
पापा की असली परी! पहले दिन स्कूल जाने से डर रही बिटिया को पिता ने ऐसे पहुंचाया, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक
कीर्तिमान : सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट
ऑपरेशन फेयर प्ले : जब पाकिस्तान का हुआ इस्लामीकरण
मथुरा : शाही ईदगाह मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज
राजद की कार्यकारिणी बैठक में रणनीति पर होगी चर्चा, मनोज झा ने मतदाता सूची पर उठाए सवाल

चढ़ावे के फूलों के गुलाल से महकेगी वृंदावन की होली

इस साल वृंदावन की होली मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले फूलों से बने गुलाल से महकेगी. इन फूलों से गुलाल बनाने का काम शहर में रहने वाली विधवाएं एवं परित्यक्त महिलाएं कर रही हैं.

इस साल वृंदावन की होली मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले फूलों से बने गुलाल से महकेगी. इन फूलों से गुलाल बनाने का काम शहर में रहने वाली विधवाएं एवं परित्यक्त महिलाएं कर रही हैं.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
चढ़ावे के फूलों के गुलाल से महकेगी वृंदावन की होली

Holi 2020( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

इस साल वृंदावन की होली मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले फूलों से बने गुलाल से महकेगी. इन फूलों से गुलाल बनाने का काम शहर में रहने वाली विधवाएं एवं परित्यक्त महिलाएं कर रही हैं. चैतन्य विहार स्थित महिला आश्रय सदन 'संवासिनी' की महिलाएं महिला एवं बाल विकास विभाग की अगुआई में गठित ‘ब्रज गंधा प्रसार समिति’ की देखरेख में फूलों से पर्यावरण एवं स्वास्थ्य अनुकूल रंग और गुलाल बना रही हैं.

Advertisment

और पढ़ें: Holi 2019: घर में कैसे बनती है ठंडाई, जानें मिनटों में बनने वाली रेसिपी के बारे में

इसमें कन्नौज की सरकारी संस्था ‘सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र’ तकनीकी सहयोग कर रहा है. ‘ब्रज गंधा प्रसार समिति’ के पदेन सचिव एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर श्याम अनुराग रस्तोगी ने बताया, 'इस योजना का लक्ष्य वृन्दावन के मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों का सदुपयोग कर विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर देना और उनमें स्वावलंबन की भावना पैदा करना है. यह पिछले साल शुरू की गई. इसमें फूलों से कई प्रकार का सुगंधित एवं अहानिकारक गुलाल, अगरबत्ती, धूपबत्ती आदि वस्तुएं बनाई जा रही हैं.'

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए इस परियोजना में भाग लेने की बाध्यता नहीं है. यह स्वैच्छिक है. इसमें काम करने वालों को पारिश्रमिक और उत्पाद बिकने पर होने वाले लाभ में अंश भी दिया जाता है. अर्जित धन सीधा महिलाओं के खाते में डाला जाता है.

रस्तोगी ने बताया कि फिलहाल सारे फूल ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर से लिए जा रहे हैं. पिछले साल करीब सवा क्विंटल गुलाल बनाया गया. इस बार तीन से चार क्विंटल गुलाल बनाए जाने की उम्मीद है. 

Uttar Pradesh holi mathura mathura holi Holi 2020 Vrandavan Holi Vrandavan
      
Advertisment