पापा की असली परी! पहले दिन स्कूल जाने से डर रही बिटिया को पिता ने ऐसे पहुंचाया, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक

बेटियों के लिए पापा को आपने बहुत कुछ करते हुए देखा होगा. लेकिन ये वायरल वीडियो देखकर आप भी कहेंगे यही है पापा की असली परी, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

बेटियों के लिए पापा को आपने बहुत कुछ करते हुए देखा होगा. लेकिन ये वायरल वीडियो देखकर आप भी कहेंगे यही है पापा की असली परी, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Father Surprise Daughter for the first day of school

Viral Video: बच्चे तो सभी को प्यारे होते हैं. लेकिन आमतौर पर पिता के लिए बिटिया और मां का बेटे के साथ लगाव काफी खास होता है. बात बेटियों की आती है तो पापा कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं. इसलिए तो बेटियों को पापा की परी भी कहा जाता है. हालांकि इस पर कई मीम भी बनते रहते हैं, लेकिन हम जो आपको वीडियो दिखाने जा रहे है उसे देखकर आप भी कहेंगे ये है पापा की असली परी. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisment

इस वीडिय में एक नन्हीं बच्ची के स्कूल का पहला दिन होता है. लेकिन वह बच्ची स्कूल जाने से डरती है. अब पापा का मन भी पिघल जाता है लेकिन बेटी को स्कूल तो भेजना है, ऐसे में बेटी को पापा एक सरप्राइज देते हैं और उसके बाद बेटी स्कूल जाने के लिए राजी हो जाती है. आइए देखते हैं वीडियो. 

क्या है वायरल वीडियो

सोशल मीडिया वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, छोटी सी बच्ची को एक साइकिल पर बैठा कर उसके पासा स्कूल के लिए ले जा रहे हैं. खास बात यह है कि इस साइकिल बैठी बिटिया के चारों तरफ बैंड वाले चल रहे हैं. ये लोग बैंड बजाते हुए उसके स्कूल के गेट तक ले आते हैं. स्कूल के गेट पर बच्ची की टीचर भी खड़ी होती हैं जो इस बच्ची का वेलकम करती हैं. 

लोगों का दिल छू गया वीडियो

एक बेटी के लिए पापा का सरप्राइज लोगों का दिल छू गया. वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी आए हैं. यूजर्स बच्ची को दुआएं दे रहे हैं. वह कह रहे हैं तो तुम जीवन में सारी उपलब्धियां हासिल करो. वहीं एक यूजर ने लिखा है मेरी बात नोट कर लें..ये नया ट्रेंड है और आगे भी चलेगा. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है रिस्पेक्ट फॉर फादर. 

यह भी पढ़ें - चीता भी हो गया होगा इस बच्चे की बहादुरी का कायल, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

यह भी पढ़ें - ये कैसा झरना, जो उल्टा बहता है...नीचे गिरने की बजाए ऊपर चढ़ता है पानी! वीडियो वायरल

Viral Video Social Media Viral News viral news in hindi Social Media Viral Father Video with Daughter
      
Advertisment