Sawan 2025 Upay: सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है.पंचांग के अनुसार इस बार सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और 9 अगस्त तक चलेगा. इस महीने में बताए गए उपाय, पूजा, मंत्र जाप आदि से मनोकामना बहुत जल्दी पूरी होती है. लेकिन इससे पहले आपको अपने घर से कुछ ऐसी चीजों को हटाना होगा जो निगेटिव ऊर्जा का कारण बन सकती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं सावन से पहले घर से कौन सी चीजों को बाहर निकाल देनी चाहिए...
सावन से पहले घर से निकाल दें ये चीजें-
टूटी-फूटी चीजें
अक्सर हमारे घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जो टूटी हुई होती हैं और किसी काम की नहीं होतीं. सावन से पहले ही हमें इन चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए. क्योंकि ये चीजें घर में रखने से कलह पैदा कर सकती हैं. अगर ऐसा नहीं किया तो सावन माह में पूजा का लाभ नहीं मिलेगा.
बंद घड़ियां
वास्तु् में घड़ियों को खास महत्व है. घड़ियां सीधे घर के ओरा को प्रभावित करती हैं. चलती हुई घड़ी घर में पॉजिटिव ऊर्जा फैलाती है, वहीं रुकी हुई घड़ी निगेटिव ऊर्जा लाती है. ऐसे में अगर आपके घर में रुकी हुई घड़ी है, तो आपको किसी भी उपाय या पूजा का फल नहीं मिलेगा. इसलिए सावन शुरू होने से पहले इस घर से निकाल फेंक दें.
खंडित मूर्तियां
अगर आपके घर के मंदिर में टूटी हुई भगवान की तस्वीर या मूर्ति है तो उसे सावन से पहले किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी मूर्तियां और तस्वीरें घर की सुख-समृद्धि में भी बाधा डालती हैं और रंग-बिरंगी ऊर्जा फैलाती हैं.
ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)