/newsnation/media/media_files/2025/06/04/jSimEjzMfkuYXa1AaXda.png)
Garun Puran (Social Media)
Garun Puran : गरुड़ पुराण में कहा गया है कि मनुष्य धरती पर जो भी कर्म करता है उसके आधार पर ही उसे फल भुगतने पड़ते हैं. गरुड़ पुराण के अनुसार मनुष्य के कर्मों का पूरा लेखा-जोखा रखा जाता है. वहीं अगर बात करें कि किसी जीवात्मा को अगले जन्म में क्या मिलेगा तो इसके लिए मनुष्य के कर्म ही जिम्मेदार हैं. मनुष्य का अगला जन्म उसके कर्मों का लेखा-जोखा लेने के बाद ही तय होता है. आइये जानते हैं गरुड़ पुराण के अनुसार मनुष्य के कर्मों के अनुसार अगला जन्म किस योनि में मिलता है...
कर्मों के हिसाब से व्यक्ति को मिलता है अगला जन्म-
1. गरुड़ पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति स्त्रियों का शोषण करता है, वह अगले जन्म में गंभीर रोग से ग्रसित होता है, जबकि जो व्यक्ति अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है, वह अगले जन्म में नपुंसक के रूप में जन्म लेता है.
2. गरुड़ पुराण के मुताबिक जो इंसान अपने जीवन में किसी को धोखा देता है, वह अगले जन्म में उल्लू के रूप में जन्म लेता है. किसी की झूठी गवाही देने पर व्यक्ति अगले जन्म में अंधा हो जाता है.
3. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति पीड़ितों को लूटता है, उन पर अत्याचार करता है, तो उसे अगले जन्म में कसाई से मौत मिलती है और उसे जानवर की योनि में जन्म मिलता है.
4. जो व्यक्ति अपने माता-पिता, भाई-बहनों को कष्ट या हानि पहुंचाता है, वह अगले जन्म में गर्भ में ही मर जाता है.
5. व्यक्ति गुरु का अपमान करता है, उसे नरक में भेजा जाता है और अगले जन्म में वह निर्जल वन में ब्रह्मराक्षस के रूप में रहता है.
6. गरुड़ पुराण में कहा गया है कि जो व्यक्ति मृत्यु के समय भगवान का नाम लेता है या उनका गुणगान करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में राम नाम लेने का महत्व बताया गया है.
7. जो व्यक्ति स्त्री की हत्या करता है, गर्भपात कराता है या गाय की हत्या करता है, उसका अगला जन्म मूर्ख और कुबड़े के रूप में मिलता है.
Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, घर में बनी रहेगी सुख समृद्धि
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)