Sawan 2025 : सनातन धर्म में सावन का महीना भगवान शिव के लिए बहुत प्रिय है. जिस पर शिव की कृपा होती है, उसकी किस्मत बदल जाती है, यही कारण है कि सावन में भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिरों में लंबी कतारें लगती हैं. इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. खास बात ये है कि इस बार सावन में दुर्लभ संयोग भी बन रहा है जो विशेष लाभ दिलाने वाला होगा. आइए जानते हैं सावन किन राशियों के लिए सुनहरा समय रहेगा, किस राशि वालों को धन में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
500 साल बाद बन रहा महा संयोग
इस बार 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महीने में सूर्य, मंगल और शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे. साथ ही 500 साल बाद सावन में बुध और शनि वक्री हो रहे हैं. सावन में बन रहा यह महासंयोग कुछ लोगों के भाग्य खोल देगा.
सावन 2025 किन राशियों को होगा लाभ-
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए सावन खुशियां लेकर आ रहा है. इस दौरान आपकी नई परिस्थितियां पहले से ठीक रहेंगी. साल भर में पुराने कर्ज चुका दिए जाएंगे. किस्मत आपका साथ देगी. लंबी दूरी की यात्राएं सफल होंगी. निवेश से आपको अच्छा लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि
सावन का महीना कुंभ राशि वालों के लिए सुनहरा समय लेकर आ रहा है. छात्रों की मेहनत रंग लाएगी. नौकरी के लिए इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. निवेश करने के लिए यह अच्छा समय है. व्यापार में वृद्धि के संकेत हैं. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सावन माह उन्नति के रास्ते खोलेगा. इस दौरान नौकरी की स्थिति अच्छी रहेगी. नया काम शुरू करने के लिए यह अच्छा समय है. आप दैनिक रोजगार में भाग लेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)