/newsnation/media/media_files/2025/12/12/entertainment-highlights-2025-12-12-20-43-11.png)
News Nation
- Jan 14, 2026 21:00 IST
Entertainment News Live Updates: 'द राजा साब' ने इतनी की कमाई
Entertainment News Live Updates: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' पहले 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 119.40 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं छठे दिन सभी भाषा में लगभग 4.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है जिसके बाद अब टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर लगभग 123.65 करोड़ रुपये होगी है.
- Jan 14, 2026 20:28 IST
Entertainment News Live Updates: जुनैद खान और इरा खान
- Jan 14, 2026 20:06 IST
Entertainment News Live Updates: शबाना आजमी और रेखा की मस्ती
- Jan 14, 2026 19:21 IST
Entertainment News Live Updates: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए इमरान हाशमी
- Jan 14, 2026 18:22 IST
Entertainment News Live Updates: कैटरीना कैफ ने किया रानी मुखर्जी की तारीफ
- Jan 14, 2026 17:39 IST
Entertainment News Live Updates: अल्लू अर्जुन की नई फिल्म 'AA 23' की हुई अनाउंसमेंट
अल्लू अर्जुन ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है. एक्टर इस बार लोकेश कनगराज के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. फिलहाल फिल्म का नाम रिवील नहीं हुआ है. लेकिन इसे 'AA 23' कहा जा रहा है. फिल्म की शूटिंग 2026 से शुरू हो जाएगी.
- Jan 14, 2026 17:34 IST
Entertainment News Live Updates: धुरंधर 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री?
फिल्मफेयर के मुताबिक, धुरंधर 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री हो सकती हैं. कहा जा रहा है कि वो एक हफ्ते के शूट के लिए सेट पर वापस आएंगे. फिल्म में अक्षय खन्ना की बैक स्टोरी दिखाई जाएगी और उनके रोल में कई लेयर और एड की जाएंगी.
- Jan 14, 2026 17:32 IST
Entertainment News Live Updates: रिलीज हुआ हैप्पी पटेल का नया गाना
Entertainment News Live Updates: आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हैप्पी पटेल को वीर दास डायरेक्ट करेंगे और ये फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं अब मेकर्स ने अब 'फक्त अपन' नाम का एक नया गाना रिलीज किया है. ये एक एनर्जेटिक और मजेदार ट्रैक है जिसमें मराठी और इंग्लिश रैप का मिक्स है.
- Jan 14, 2026 17:21 IST
Entertainment News Live Updates: विवियन डीसेना ने छोड़ा ‘लाफ्टर शेफ्स 3’
ईशा मालवीय के बाद विवियन डीसेना ने भी 'लाफ्टर शेफ्स 3' को छोड़ दिया है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, चैनल से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि विवियन ने नई फिक्शन सीरिज के लिए 'लाफ्टर शेफ्स 3' को छोड़ा है.
- Jan 14, 2026 16:39 IST
Entertainment News Live Updates: करीना कपूर ने की 'मर्दानी 3' की तारीफ
आलिया, करण जौहर, अनिल कपूर के बाद अब रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ की फैन हुई करीना कपूर. एक्ट्रेस ने ट्रेलर की तारीफ की है. उन्होंने इसे डायनामाइट बताया है. उन्होंने रानी के किरदार को लेकर लिखा, ‘रानी मेरी जान, हमेशा किलिंग लगती हो.’ पढ़ें पूरी खबर-
- Jan 14, 2026 16:17 IST
Entertainment News Live Updates: सलमान के फार्म हाउस में दिखें एपी ढिल्लों
सिंगर एपी ढिल्लों सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखें. इस दौरान उनके साथ एम एस धोनी और सलमान खान भी नजर आए. तीनों स्टार्स मिट्टी से सने हुए, हल्के-फुल्के और एडवेंचर मूड में नजर आए.
- Jan 14, 2026 16:11 IST
Entertainment News Live Updates: बादशाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
Entertainment News Live Updates: रैपर बादशाह ने इस साल गोरखपुर महोत्सव 2026 में शामिल हुए. जहां पहले गोरखनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा किया. जिसके बाद सिंगर ने मंदिर के बैठक कक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. जिसकी तस्वीर रैपर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
- Jan 14, 2026 15:22 IST
Entertainment News Live Updates: 'मयासबा' का टीजर रिलीज
तुम्बाड’ के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की ‘मयासबा’ का टीजर जारी कर दिया गया है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी का दमदार अंदाज देखने के लिए मिल रहा है.
- Jan 14, 2026 15:18 IST
Entertainment News Live Updates: डेजी शाह ने लोहड़ी, पोंगल, उत्तरायण की दी बधाई
डेजी शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस दौरान उन्होंने फैंस को लोहड़ी, पोंगल, उत्तरायण की बधाई दी है.
- Jan 14, 2026 15:15 IST
Entertainment News Live Updates: रानी मुखर्जी ने इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में लिया हिस्सा
मर्दानी 3 के प्रमोशन के लिए रानी मुखर्जी गुजरात पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस ने मकर संक्रांति के मौके पर चल रहे इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में हिस्सा लिया.
- Jan 14, 2026 14:21 IST
Entertainment News Live Updates: 'टॉक्सिक' के कार वाले सीन पर बवाल
यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के कार वाले इंटीमेट सीन पर रोक लगाने की मांग की गई है. इस बीच इस सीन में नजर आई ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस Beatriz Taufenbach ने ट्रोलिंग की वजह से इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है.
- Jan 14, 2026 13:59 IST
Entertainment News Live Updates: वाइफ मीरा संग एयरपोर्ट पर दिखे शाहिद कपूर
'ओ रोमिया' को लेकर चल रहे विवाद के बीच शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान दोनों का शानदार लुक देखने के लिए मिला.
- Jan 14, 2026 13:36 IST
Entertainment News Live Updates: जोया अख्तर ने की मर्दानी 3 की तारीफ
जोया अख्तर ने रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मर्दानी 3 की तारीफ की है. उन्होंने कहा क्विन रानी इज बैक.
- Jan 14, 2026 12:55 IST
Entertainment News Live Updates: चिरंजीवी की फिल्म देखते-देखते थिएटर में फैन की मौत
हैदराबाद के एक सिनेमाघर में मेगास्टार चिरंजीवी की नई फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू देखते हुए एक दर्शक की अचानक मौत होने की खबर सामने आई है. यह घटना 12 जनवरी, 2026 की बताई जा रही है.
- Jan 14, 2026 12:38 IST
Entertainment News Live Updates: आलिया भट्ट ने की मर्दानी 3 की तारीफ
आलिया भट्ट ने रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मर्दानी की तारीफ की है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो फिल्म देखना का इंतजार कर रही हैं.
- Jan 14, 2026 12:37 IST
Entertainment News Live Updates: मकर संक्रांति पर मंदिर पहुंची सुनीता आहूजा
मकर संक्रांति के मौके पर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने मंदिर में दर्शन किए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- Jan 14, 2026 11:57 IST
Entertainment News Live Updates: मकर संक्रांति पर निक्की तंबोली ने पैप्स को खिलाई चिक्की
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली को उनके बॉयफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने मकर संक्रांति के मौके पर पैप्स को चिक्की खिलाई.
- Jan 14, 2026 11:16 IST
Entertainment News Live Updates: ब्लैकपिंक की लीसा के साथ प्रियंका की फोटो वायरल
प्रियंका चोपड़ा और ब्लैकपिंक की लीसा की मिरर सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. ये सेल्फी गोल्डन ग्लोब्स 2026 की है.
LISA via Instagram 😍❤️#PriyankaChopra#LALISApic.twitter.com/6QOKtOFwFD
— VS Unfinished (@VS_Unfinished) January 13, 2026 - Jan 14, 2026 11:00 IST
Entertainment News Live Updates: विवादों में फंसी शाहिद कपूर की फिल्म
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ’रोमियो’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. पढ़ें पूरी खबर-
- Jan 14, 2026 10:12 IST
Entertainment News Live Updates: राशा थडानी-अभय वर्मा की 'लईकी-लईका' का पोस्ट रिलीज
राशा थडानी और अभय वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘लईकी लईका’ का पोस्टर रिलीज हो गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. ये फिल्म 2026 में रिलीज की जाएगी.
- Jan 14, 2026 09:44 IST
Entertainment News Live Updates: धुरंधर का धमाल 40वें दिन भी जारी
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 40वें दिन धुरंधर ने 2.50 करोड़ कमाई की और अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 810.50 करोड़ हो गया है. पढ़ें पूरी खबर-
- Jan 14, 2026 09:43 IST
Entertainment News Live Updates: 5वें दिन द राजा साब का ऐसा रहा हाल
सैकनिल्क कीरिपोर्ट के मुताबिक 'द राजा साब' ने रिलीज ने 5वें दिन यानी मंगलवार को 4.85 करोड़ कमाए हैं. जिसके बाद इस फिल्म की कुल कमाई 119.45 करोड़ रुपये हो गई है. पढ़ें पूरी खबर-
- Jan 14, 2026 09:08 IST
Entertainment News Live Updates: नुपूर-स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में शामिल हुए सलमान
नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में सारी लाइमलाइट सलमान खान ने लूट ली. सलमान खान को देखकर नुपूर और स्टेबिन ने उनका खास वेलकम किया. वहीं भाईजान ने कपल के साथ पोज भी दिए.
- Jan 14, 2026 09:06 IST
Entertainment News Live Updates: नुपूर और स्टेबिन के रिसेप्शन में शामिल हुए सेलेब्स
कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ उदयपुर में शादी कर ली है. इस बीच कपल ने देर रात मुंबई में बॉलीवुड सितारों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखा था. जिसमें मौनी रॉय, दिशा पाटनी, अंकिता लोखंडे से लेकर कई सितारे नजर आए. पढ़ें पूरी खबर-
- Jan 13, 2026 20:45 IST
Entertainment News Live Updates: स्पॉट हुई रानी मुखर्जी
- Jan 13, 2026 19:09 IST
Entertainment News Live Updates: राहु केतु फिल्म के प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ पहुंचे पुलकित
- Jan 13, 2026 18:10 IST
Entertainment News Live Updates: मद्रास हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट
Entertainment News Live Updates: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की मच अवेटेड फिल्म ‘जन नायकन’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. ये फिल्म विजय के करियर की आखिरी है लेकिन इसकी रिलीज से पहले कानूनी विवाद बढ़ गया है. फिल्म की रिलीज पहले ही कई बार टल चुकी है और अब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जिससे इसकी रिलीज को लेकर हलचल और बढ़ गई है. फिल्म के निर्माता द्वारा मद्रास हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती दी है और इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 19 जनवरी को सुनवाई करेगा.
- Jan 13, 2026 17:34 IST
Entertainment News Live Updates: स्पॉट हुई यामी गौतम
- Jan 13, 2026 16:47 IST
Entertainment News Live Updates: स्पॉट हुई मौनी रॉय
- Jan 13, 2026 16:16 IST
Entertainment News Live Updates: 'पुष्पा 2: द रूल' के जापान रिलीज से पहले टोक्यो पहुंचे अल्लू अर्जुन
'पुष्पा 2: द रूल' जापान में 16 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में रिलीज से पहले अल्लू अर्जुनटोक्यो पहुंचे जहां उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे नजर आए.
- Jan 13, 2026 15:10 IST
Entertainment News Live Updates: नेहा बिजलानी ने पिता के लिए लिखा इमोशनल नोट
अर्जुन बिज्लानी की पत्नी नेहा स्वामी के पिता राकेश चंद्रा स्वामी का 1 जनवरी, 2026 को निधन हो गया. अब हाल ही में नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बेहद इमोशनल नोट लिखा है.
- Jan 13, 2026 14:56 IST
Entertainment News Live Updates: नेवी को ट्रिब्यूट होगा 'बॉर्डर 2' का एल्बम
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का एल्बम इंडियन नेवी को ट्रिब्यूट किया जाएगा. मेकर्स ने जानकारी दी है कि, 14 जनवरी को INS विक्रांत के बेस पर फिल्म की टीम जाने वाली है. जहां पर इस फिल्म के एल्बम का जश्न होगा.
- Jan 13, 2026 14:40 IST
Entertainment News Live Updates: शाहिद कपूर के पिता ने खरीदी ऑडी Q7
शाहिद कपूर के पिता और दिग्गज एक्टर पंकज कपूर ने हाल ही में अपनी कार कलेक्शन में एक नई लग्जरी SUV शामिल की है. उन्होंने नई ऑडी Q7 खरीदी है, जिसकी भारत में कीमत 86.14 लाख से 95.03 रूपये लाख रुपये है.
- Jan 13, 2026 14:18 IST
Entertainment News Live Updates: खोसला का घोसला-2 स्टार कास्ट संग दिखें अनुपम खेर
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर खोसला का घोसला 2 के सभी स्टार कास्ट के साथ फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं पिछले 40 साल में फिल्मों में काम कर रहा हूं. मगर किसी मूवी का सीक्वल शूट करने के लिए ऐसा उत्साह मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया जैसा मैं 10 साल बाद खोसला का घोसला 2 के लिए महसूस कर रहा हूं.'
- Jan 13, 2026 13:57 IST
Entertainment News Live Updates: पायल गेमिंग के डीपफेक वीडियो में बड़ा अपडेट
पायल गेमिंग की फर्जी डीपफेक वीडियो मामेल में महाराष्ट्र साइबर विभाग ने कई युवकों को हिरासत में लिया गया है. एजेंसी ने इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी दी.
- Jan 13, 2026 13:21 IST
Entertainment News Live Updates: यश की 'टॉक्सिक' पर विवाद
यश की 'टॉक्सिक' पर विवाद, आप महिला विंग ने कर्नाटक महिला आयोग में दर्ज कराई शिकायत, टीजर के इंटीमेट सीन पर सवाल उठाए हैं. शिकायत में कहा गया है कि येमहिलाओं और बच्चों की सामाजिक भलाई के लिए हानिकारक है.
- Jan 13, 2026 13:08 IST
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड के यंग स्टार्स को पसंद आया 'मर्दानी 3' का ट्रेलर
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और लोगों को ये बहुत पसंद आया. वहीं, बॉलीवुड के यंग स्टार्स अनीत पड्डा, अहान पांडे से लेकर शरवरी तक हर कोई इसके ट्रेलर की तारीफ कर रहा है.
- Jan 13, 2026 13:03 IST
Entertainment News Live Updates: ईशा मालवीय ने क्यों छोड़ा 'लाफ्टर शेफ्स 3' ?
ईशा मालवीय ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल में बताया कि 'लाफ्टर शेफ्स 3' से वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से पीछे हटी हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे पास कुछ प्रोजेक्ट्स कतार में हैं, जिसकी वजह से मैं नहीं कर पा रही'
- Jan 13, 2026 12:20 IST
Entertainment News Live Updates: प्रियंका चोपड़ा ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर बताया 'दादी का देसी नुस्खा'
प्रियंका चोपड़ा ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर बताया 'दादी का देसी नुस्खा'. एक्ट्रेस की बात ने फैंस के दिलों को छू लिया है और उनकी तारीफ हो रही है. पढ़ें पूरी खबर-
- Jan 13, 2026 11:07 IST
Entertainment News Live Updates: दिशा पाटनी के अफेयर की अफवाह उड़ी
दिशा पाटनी का नाम पंजाबी सिंगर तलविंदर संग जुड़ रहा है. दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हाथों में हाथ डालें नजर आ रहे हैं. हालांकि दोनों की ओर से अफेयर की खबर को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
- Jan 13, 2026 10:19 IST
Entertainment News Live Updates: पैप्स पर भड़कीं कृति सेनन
कृति सेनन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस को ब्वॉयफ्रेंड कबीर बाहिया और दोस्तों संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. लेकिन इस दौराम कैमरा देखते ही एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया.
- Jan 13, 2026 09:48 IST
Entertainment News Live Updates: बेटे अहान शेट्टी के लिए इमोशनल हुए सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं. ऐसे में सुनील ने बॉर्डर 2 के इवेंट में बेटे अहान की पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद के दौर पर बात की और एक्टर भावुक हो गए. उन्होंने कहा अहान ने काफी कुछ झेला है.
- Jan 13, 2026 08:55 IST
Entertainment News Live Updates: 43वां बर्थडे मना रहे इमरान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान 13 जनवरी को अपना 43 बर्थडे मना रहे हैं. कई फिल्मों में नजर आए इमरान सालों बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं और इन दिनों अपकमिंग फिल्म हप्पी पटेल को लेकर चर्चे में हैं. पढ़ें पूरी खबर-
- Jan 13, 2026 08:24 IST
Entertainment News Live Updates: 'धुरंधर' का 39 दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने रिलीज के छठे सोमवार यानी 39वें दिन 2.25 करोड़ की कमाई की है. वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 807. 90 करोड़ रुपये हो गई है.
- Jan 13, 2026 08:22 IST
Entertainment News Live Updates: प्रभास की फिल्म ने मंडे कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'द राजा साहब' ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को 5.4 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 113.04 करोड़ रुपये हो गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us