'Happy Patel' से फिल्मों में वापसी करने जा रहे इमरान खान, जानें 11 सालों तक एक्टिंग नहीं तो कहां से की कमाई?

Imran Khan Net worth: आमिर खान के भांजे इमरान सालों बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि इमरान फिल्में नहीं कर रहे थे तो कहां से कमाई करते थे.

Imran Khan Net worth: आमिर खान के भांजे इमरान सालों बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि इमरान फिल्में नहीं कर रहे थे तो कहां से कमाई करते थे.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Imran Khan

Imran Khan Photograph: (Imran Khan (Instagram))

Imran Khan Net worth: आमिर खान के भांजे इमरान खान ने एक समय इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और चार्मिंग पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीता था. लेकिन वो सालों से फिल्मों से दूर है और अब 11 साल बाद एक्टिंग में वापसी करने जा रहे हैं. इमरान फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. लेकिन इस बीच लोगों के मन में सवाल है कि जब इमरान एक्टिंग नहीं कर रहे थे तो वो कहां से कमाई करते थे. 13 जनवरी को इमरान के बर्थडे पर जानते हैं, उनकी नेटवर्थ और कमाई के जरिए के बारे में-

Advertisment

इमरान खान का फिल्मी करियर

इमरान खान का जन्म अमेरिका के विस्कॉन्सिन (मैडिसन) में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश मुंबई में हुई. उनकी मां नुसरत खान ने पिता अनिल पाल से तलाक होने के बाद एक्टर राज जुत्शी से शादी की, जो इमरान के सौतेले पिता हैं. मामा आमिर खान की वजह से इमरान का बचपन फिल्मी माहौल में बीता और उन्होंने भी इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने साल 1988 में 'कयामत से कयामत तक' और 1992 में 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान के बचपन का रोल निभाया था. फिर 2008 में इमरान ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से लीड हीरो के तौर पर डेब्यू 2 किया और उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीता. 

11 सालों तक नहीं की फिल्म

डेब्यू के बाद इमरान ने 'किडनैप', 'आई हेट लव स्टोरीज', 'डेली बेली' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन'  जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2015 में उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था, जो फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद इमरान ने  एक्टिंग से दूरी बना ली. अब 11 सालों बाद वो  'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' से वापसी करने जा रहे हैं, जिसे  वीर दास ने डायरेक्ट किया है. लेकिन सालों तक फिल्मों से दूर रहने के बाद भी इमरान खान की नेटवर्थ (Imran Khan Net worth) करीब 100 करोड़ रुपये के आसपास है. वो एक्टिंग नहीं कर रहे थे तो वो ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य निवेश से कमाई कर रहे थे. एक्टर ने खुद इस बारे में कहा था कि वो सालों से काम नहीं कर रहे थे, लेकिन उन्हें अपने बिल भरने की टेंशन नहीं है.

ये भी पढ़ें- Lohri 2026: सनी-बॉबी से लेकर अमिताभ तक, इन सेलेब्स की फिल्मों में सेलिब्रेट की गई लोहड़ी, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखें

Imran Khan imran khan net worth Imran Khan Birthday
Advertisment