Lohri 2026: सनी-बॉबी से लेकर अमिताभ तक, इन सेलेब्स की फिल्मों में सेलिब्रेट की गई लोहड़ी, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखें

Lohri 2026: देशभर में लोहड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. ऐसे में हम आपको उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें लोहड़ी मनाई गई और आप घर बैठकर ओटीटी पर देख सकते हैं.

Lohri 2026: देशभर में लोहड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. ऐसे में हम आपको उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें लोहड़ी मनाई गई और आप घर बैठकर ओटीटी पर देख सकते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Lohri 2026

Lohri 2026 Photograph: (Yash Raj Films/T-Series)

Lohri 2026: देशभर में 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर पर पंजाब और हरियाणा में इस त्योहार का खास महत्व होता है. कहते है कि किसानों के लिए लोहड़ी नए साल लेकर आती है. इस दिन लोग आग में मूंगफली, गजक, तिल और गुड़ चढ़ाया जाता है. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. ऐसे में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें लोहड़ी मनाई गई है. साथ ही ये भी बताएंगे की आप ओटीटी पर इन फिल्मों को कहां देख सकते हैं. 

Advertisment

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)

साल 1997 में आई काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में लोहड़ी का सीन है. इस में घरवाले  आग के चारों ओर बैठकर गाना गाते हैं. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

वीर जारा (Veer Zara)

साल 2004 में आई शाहरुख खान की एक और फिल्म वीर जारा में भी लोहड़ी दिखाई गई है. फिल्म में गाना लो आ गई लोहड़ी काफी फेमस है. इसमें शाहरुख, प्रीति के अलावा अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी भी है और सभी लोग लोहड़ी सेलिब्रेट करते हैं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

यमला पगला दीवाना (Yamla Pagla Deewana)

धर्मेंद्र, बॉबी (Bobby Deol) और सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म यमला पगला दीवाना में एक गाना 'चरहा दे रंग'  में लोहड़ी मनाई जाती है.  गाने के सीन में पंजाब को दिखाया गया है और बॉबी और सनी डांस करते हैं. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

सन ऑफ सरदार (Son Of Sardaar)

साल 2012 में आई अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सन ऑफ सरदार में गाना 'तू कमाल दी' में पंजाब का सेटअप है जहां लोहड़ी सेलिब्रेट की जाती है. गाने में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा से फ्लर्ट करते हैं. फिल्म को आप ओटीटी पर जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

गुड न्यूज (Good News)

अक्षय कुमार (Akshay KumaR) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म गुड न्यूज का गाना लाल घाघरा  में लोहड़ी सेलिब्रेट की गई है. इसमें करीना संग अक्षय ने जमकर डांस किया है. प्राइम वीडियो पर आप इसे लोहड़ी में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- The Raja Saab BO Day 4: प्रभास की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा हाल, जानें चार दिनों के कलेक्शन की पूरी रिपोर्ट

Happy Lohri Lohri 2026
Advertisment