The Raja Saab BO Day 4: प्रभास की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा हाल, जानें चार दिनों के कलेक्शन की पूरी रिपोर्ट

मनोरंजन | बॉलीवुड: The Raja Saab Box Office Collection Day 4: प्रभास की 'द राजा साब' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो गए है. ऐसे में जानते हैं पहले मंडे को फिल्म ने कितनी कमाई की है.

मनोरंजन | बॉलीवुड: The Raja Saab Box Office Collection Day 4: प्रभास की 'द राजा साब' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो गए है. ऐसे में जानते हैं पहले मंडे को फिल्म ने कितनी कमाई की है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
The Raja Saab

The Raja Saab Photograph: (People Media Factory)

The Raja Saab Box Office Collection Day 4: साउथ के बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर चर्चा में हैं. इस समय फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है और फिल्म ने पहले ही विकेंड पर भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई भी सामने आ गई है. तो चलिए जानते हैं, रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?

Advertisment

 'द राजा साब' के कलेक्शन की पूरी रिपोर्ट

प्रभास की 'द राजा साब' 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने ओपनिंग भी अच्छी की थी. लेकिन फैंस को फिल्म से जितनी उम्मीद थी, उस हिसाब से फिल्म की कमाई रिकॉर्ड तोड़ नहीं हो रही है. फिल्म ने भले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन बावजूद इसकी कमाई धीमी हो रही है.  पहले दिन फिल्म ने धमाकेदार 53.75 करोड़ से ओपनिंग की, फिर दूसरे ही दिन फिल्म में 51.63 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और इसने 26 करोड़ कमाए. वहीं संडे को  इसने 19.1 कलेक्शन किया. वहीं, अब अब फिल्म मंडे टेस्ट में भी कमाल नहीं दिखा पाई है और भारी गिरावट देखने को मिली है.

'द राजा साब' का चौथे दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क कीरिपोर्ट के मुताबिक 'द राजा साहब' ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को 5.4 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद चार दिनों की कुल कमाई 113.04 करोड़ (The Raja Saab Box Office Collection) रुपये हो गई है. 'द राजा साब' का 4 दिन में ही कलेक्शन सिंगल डिजिट में आ गया है. ऐसे में फिल्म के लिए 300-400 करोड़ का बजट पार करना मुश्किल होने वाला है. फिल्म की बात करे तो इसमें  प्रभास के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और जरीना वहाब जैसे कलाकार नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Entertainment News Live Updates: धुरंधर' ने 39 दिन बाद भी की करोड़ों में कमाई; 43वां बर्थडे मना रहे इमरान खान

Prabhas The Raja Saab the raja saab box office collection
Advertisment