'क्वीन रानी इज बैक', Rani Mukerji की 'मर्दानी 3' का ट्रेलर देख बॉलीवुड सेलेब्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Rani Mukerji Mardaani 3 Trailer: रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर देखकर कई बॉलीवुड के सेलेब्स एक्ट्रेस के दमदार रोल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Rani Mukerji Mardaani 3 Trailer: रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर देखकर कई बॉलीवुड के सेलेब्स एक्ट्रेस के दमदार रोल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Rani Mukerji Mardaani 3 trailer watched by bollywood celebs Alia Bhatt Anil Kapoor Karan johar Prais

Photograph: (Yash Raj Films)

Rani Mukerji Mardaani 3 Trailer: रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसके बाद फिल्म का जबरदस्त बज बना हुआ है. मर्दानी 3 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में रानी के दमदार पुलिस अवतार की जमकर तारीफ हो रही है. IPS शिवानी शिवजी रॉय बनकर रानी ने फिर साबित कर दिया कि जब वो एक्शन में आती हैं, तो सामने वाला टिक नहीं पाता. वहीं रानी की दमदार एक्टिंग को लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, कई बॉलीवुड सेलेब्स इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisment

जोया अख्तर ने कहा 'क्वीन इज बैक'

ट्रेलर देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी खुद को रोक नहीं पाए. जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने पोस्ट कर लिखा कि, 'क्वीन इज बैक.'

आलिया भट्ट ने रानी के करियर को किया सलाम

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रानी के पुलिस अवतार को मस्ट वॉच बताया और उनके 30 साल के शानदार करियर को सलाम किया.

करीना कपूर ने क्या कहा?

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि रानी पर जमकर प्यार लुटाया. पोस्ट में लिखा कि, ' रानी मेरी जान, किलिंग इट'

करण ने रानी के एक्शन की तारीफ की

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) बोले कि आज अगर कुछ सबसे बेस्ट देखने को मिला हैं, तो वो रानी का एक्शन है.

इन सेलेब्स ने भी की तारीफ

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने रानी मुखर्जी के लिए खास पोस्ट शेयर किया है.

सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने भी फिल्म और रानी की जमकर तारीफ की. 

ये भी पढ़ें: BTS लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! 4 साल बाद वर्ल्ड टूर करेंगे K-POP स्टार, जानें इंडिया में कब होगा शो?

Rani Mukerji Mardaani 3
Advertisment