BTS लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! 4 साल बाद वर्ल्ड टूर करेंगे K-POP स्टार, जानें इंडिया में कब होगा शो?

K-POP Star World Tour: BTS लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, के-पॉप स्टार ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद वर्ल्ड टूर का ऐलान किया है.

K-POP Star World Tour: BTS लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, के-पॉप स्टार ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद वर्ल्ड टूर का ऐलान किया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
K-POP Star World Tour going to begin now India not there but maybe in 2027

Photograph: (MUMBAI BTS)

K-POP Star World Tour: के-पॉप (K Pop Star) फैंस के लिए दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. BTS एक बार फिर से स्टेज पर धमाल मचाने को तैयार है. चार साल के लंबे ब्रेक के बाद बैंड ने वर्ल्ड टूर का ऐलान किया है. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर सामने आई दुनियाभर के आर्मी (BTS फैंस) की एक्साइटमेंट बढ़ गई. फैंस इतने साल बाद अपने फेवरेट स्टार्स को एक साथ लाइव देखने वाले हैं. 

Advertisment

बुलेटप्रूफ बॉय स्काउट्स का वर्ल्ड टूर 

साउथ कोरियन कलाकार का अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड टूर होने वाला है. इसके तहत 34 शहरों में 79 परफॉर्मेंस दी जाएंगी. BTS का टूर 9 अप्रैल 2026 को दक्षिण कोरिया के गोयांग से शुरू होगा और उसके बाद जापान, अमेरिका और यूरोप के कई शहरों में आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें आधिकारिक लिस्ट में भारत का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में भारतीय बीटीएस लवर्स थोड़े मायूस हैं लेकिन पोस्ट में भारतीय फैंस को ये भी उम्मीद दी गई है कि साल 2026 में नहीं लेकिन 2027 में बीटीएस मुंबई आ सकता है. 

वर्ल्ड टूर से पहले नया एल्बम होगा रिलीज 

इसके अलावा BTS ने ये भी बताया है कि वर्ल्ड टूर से पहले मार्च 2026 में उनका नया एल्बम भी रिलीज होगा. जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. बता दें, साल 2022 के बाद से 'बुलेटप्रूफ बॉय स्काउट्स' गायब थे, उनका ना ही कोई गाना आया और ना कोई शो हुआ. दरअसल, दक्षिण कोरिया का ये कानून है कि 30 साल से कम उम्र के सभी सक्षम पुरुषों के लिए अनिवार्य मिलिट्री सर्विस देना जरुरी है. जिसके तहत ग्रुप के सभी 7 सदस्यों ने अपनी सर्विस पूरी की और फिर से नए जोश के साथ वापसी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'अर्जुन कपूर मेरे लिए जरूरी है', एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बोलीं मलाइका अरोड़ा, मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर भी तोड़ी चुप्पी

K Pop Star BTS Concert
Advertisment