/newsnation/media/media_files/2026/01/14/malaika-arora-2026-01-14-12-07-52.jpg)
MALAIKA ARORA Photograph: (@TheNamrataZakariaShow)
Malaika Arora on Arjun Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने लुक्स, फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस 51 साल की उम्र में भी गजब दिखती हैं और अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींचती नजर आती हैं. लेकिन इन सबके बीच मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर और मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर बात की है.
अर्जुन को लेकर क्या बोलीं मलाइका
हाल ही में नम्रता जकारिया शो में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि गुस्सा और दुख जीवन के किसी खास पड़ाव पर आते हैं और मुझे लगता है कि हर किसी के साथ ऐसा होता है. हम इंसान हैं, हम सभी गुस्से और निराशा के दौर से गुजरते हैं. ये ह्यूमन नेचर है. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता ह, और सबसे फेमस कहावत है, समय सब कुछ ठीक कर देता है. यह अलग नहीं है. लेकिन, चाहे कुछ भी हो, मुझे लगता है कि अर्जुन कपूर मेरे लिए बहुत जरूरी हैं और मेरे लाइफ का एक जरूरी हिस्सा हैं.'
मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी
मलाइका ने आगे कहा- 'आज के दौर में, चाहे आप छींकें या कहीं भी जाएं, कुछ भी खबर बन जाता है, हर किसी की उस तक पहुंच होती है. मेरे रिश्तों के बारे में हमेशा चर्चा होती रही है और वे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं.' मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर मलाइका ने कहा- 'लोगों को बातें करना पसंद है. अगर आपको किसी के साथ देखा जाता है, तो आप बाहर जाती हैं और यह एक बड़ा मुद्दा बन जाता है. मैं बेवजह इन बातों को हवा नहीं देना चाहती. जब भी मैं बाहर निकली हूं, चाहे वह मेरा कोई पुराना दोस्त हो, शादीशुदा दोस्त हो, मैनेजर हो या कोई भी हो, मुझे तुरंत उसके साथ जोड़ दिया जाता है.यह तो बस हंसी की बात हो गई है.'
ये भी पढ़ें- क्या सच में हुसैन उस्तरा पर बनी है शाहिद कपूर की O'Romeo? जानें गैंगस्टर की बेटी ने क्यों भेजा लीगल नोटिस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us