/newsnation/media/media_files/2026/01/14/o-romeo-2026-01-14-11-27-12.jpg)
O Romeo Photograph: (@NadiadwalaGrandson)
Shahid Kapoor O'Romeo: शाहिद कपूर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसका टीजर जारी किया था, जो लोगों का काफी पसंद आया. फिल्म में शाहिद के अलावा कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. लेकिन इन सबके बीच अब ये फिल्म विवादों में फंस गई है. कहां जा रहा है कि ये फिल्म हुसैन उस्तरा की लाइफ पर बनी है. ऐसे में गैंगस्टर की बेटी मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. तो चलिए जानते हैं, क्या सच में ये फिल्म गैंगस्टर पर बनी है और ये पूरा मामला क्या है.
क्या हुसैन उस्तरा पर बनी है फिल्म?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' (O Romeo) रियल लाइफ पर बनी है. दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तरा (Gangster Hussain Ustara) की कहानी को दिखाया गया है, जो दाऊद इब्राहिम के साथ अपनी दुश्मनी के लिए बेहद पॉपुलर था. उस्तरा का असली नाम हुसैन शेख था. बेहद कम उम्र में ही उसने एक बहुत ही हिंसक लड़ाई के दौरान अपने दुश्मन को उस्तरा से मारा था, जिसके बाद उसे ‘उस्तारा’ नाम दिया गया था. हालांकि मेकर्स की ओर से कंफर्म नहीं किया गया है कि ये फिल्म हुसैन उस्तरा पर बनी है.
गैंगस्टर की बेटी ने भेजा नोटिस
इस बीच अब कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी ने 'ओ रोमियो' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज के नाम नोटिस भेजा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक,नोटिस में हुसैन उस्तरा की बेटी ने दावा किया है कि फिल्म में उसके पिता की नेगेटिव छवि दिखाई गई है, जिससे उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. रिपोर्ट्स की मानें तो, उन्होंने मेकर्स से 2 करोड़ का हर्जाना साथ ही फिल्म को तब तक रोकने और कैंसिल करके की गुजारिश की है, जब तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं निकल जाता है.
ये भी पढ़ें- O' Romeo Teaser Out: शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का धांसू टीजर रिलीज, गोलियां बरसाते खूंखार अंदाज में दिखे एक्टर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us