O' Romeo Teaser Out: शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का धांसू टीजर रिलीज, गोलियां बरसाते खूंखार अंदाज में दिखे एक्टर

O Romeo Teaser Out: शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' का हाल ही में पोस्टर रिलीज हुआ. जिसमें शाहिद कपूर का खूंखार अवतार देखने को मिला है. वहीं फिल्म का टीजर रिलीज किया है.

O Romeo Teaser Out: शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' का हाल ही में पोस्टर रिलीज हुआ. जिसमें शाहिद कपूर का खूंखार अवतार देखने को मिला है. वहीं फिल्म का टीजर रिलीज किया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
O Romeo Teaser Out shahid Kapoor triptii dimri film

Photograph: (Nadiadwala Grandson Entertainment)

O Romeo Teaser Out: शाहिद कपूर की नई फिल्म 'ओ रोमियो' को लेकर फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार इसका टीजर सामने आ गया है. इससे पहले जब फिल्म का पोस्टर आया था तब ही लोगों को अंदाजा हो गया था कि इस बार शाहिद कुछ अलग और खतरनाक करने वाले हैं. पोस्टर में खून से सना चेहरा और आंखों में गुस्सा देखकर फैंस की एक्साइटमेंट पहले ही बढ़ चुकी थी. अब टीजर रिलीज होते ही साफ हो गया है कि 'ओ रोमियो' सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि दर्द गुस्से और बदले से भरी कहानी है.

Advertisment

'ओ रोमियो' का ट्रेलर रिलीज 

टीजर की शुरुआत से ही माहौल भारी लगता है. शाहिद कपूर टैटू से भरे शरीर के साथ गुंडों से भिड़ते और गोलियां चलाते नजर आते हैं. एक्टर का ये रफ और एंग्री अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है. शाहिद का अवतार देख फैंस को एक्टर की फिल्म कबीर सिंह को याद कर रहे हैं. टीजर में कहानी को ज्यादा खोले बिना उसका इमोशनल टच दिखाया गया है. प्यार में ठुकराए जाने  का दर्द और उसके बाद इंसान कैसे बदल जाता है ये इस फिल्म दिखाया जाएगा. 

इस दिन होगी फिल्म रिलीज 

टीजर में शाहिद (Shahid Kapoor) के अलावा इस फिल्म में कई बड़े सितारें नजर आने वाले हैं. तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) , नाना पाटेकर (Nana Patekar), विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), दिशा पटानी (Disha Patani), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और फरीदा जलाल शामिल हैं. बात करें रिलीज डेट की तो फिल्म 'ओ रोमियो' 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी. जी हां वैलेंटाइन डे पर ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस धांसू टीजर के बाद अब फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर होगा बड़ा क्लैश, शाहिद कपूर की O Romeo के पोस्टर के बाद, शनाया कपूर की Tu Yaa Main का टीजर भी आउट

Triptii Dimri Shahid Kapoor O Romeo O Romeo Teaser Out
Advertisment