वैलेंटाइन डे पर होगा बड़ा क्लैश, शाहिद कपूर की O Romeo के पोस्टर के बाद, शनाया कपूर की Tu Yaa Main का टीजर भी आउट

Tu Yaa Main Teaser: शनाया कपूर नई सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म 'तू या मैं' के साथ दमदार वापसी कर रही हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है. तो चलिए जानते हैं क्या होगी फिल्म की कहानी.

Tu Yaa Main Teaser: शनाया कपूर नई सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म 'तू या मैं' के साथ दमदार वापसी कर रही हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है. तो चलिए जानते हैं क्या होगी फिल्म की कहानी.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
shanaya kapoor and adarsh gaurav film Tu Yaa Main Teaser Out going to clash with shahid kapoor o rom

Photograph: (Nadiadwala Grandson Entertainment/Bhanushali Studios Limited)

Tu Yaa Main Teaser: बॉलीवुड में शनाया कपूर की अपकमिंग फिल्म 'तू या मैं' का टीजर जारी हुआ है. इस फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस और डायरेक्शन बेजॉय नाम्बियार कर रहे हैं. आपको बता दें फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल ही हो गई थी लेकिन अब 9 जनवरी 2026 को इसका टीजर सामने आया है. टीजर देखते ही साफ समझ आ रहा है कि ये कोई हल्की-फुल्की लव स्टोरी नहीं, बल्कि एक सीरियस और थ्रिल से भरी सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है. 

Advertisment

फिल्म का टीजर हुआ रिलीज 

2 मिनट 14 सेकंड के टीजर की शुरुआत बेहद सिंपल सीन से होती है. जहां शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) स्विमिंग पूल में रिलैक्स करती नजर आती हैं और म्यूजिक सुन रहीं होती हैं. तभी अचानक एक आवाज माहौल बदल देती है और कहानी में दर एंट्री ले लेता है. आगे टीजर में आदर्श गौरव की एंट्री होती है जो सोशल मीडिया फेम और कोलैबोरेशन की दुनिया में आगे बढ़ना चाहता है. इसी चक्कर में दोनों एक ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां से निकलना आसान नहीं है. कहानी वहां मोड़ लेती है जब मगरमच्छ का खतरा सामने आता है. पानी, डर और सर्वाइवल के बीच फंसी शनाया की झलकें टीजर को और इंटरेस्टिंग बना देती हैं.

शाहिद की फिल्म को देगी टक्कर

मेकर्स ने टीजर के साथ लिखा है, 'इस वैलेंटाइन पर, प्यार पलटवार करेगा' जो फिल्म की थीम को अलग लेवल पर ले जाता है. 'तू या मैं' 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं इस फिल्म का सीधा मुकाबला शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो से होगा.जी हां, शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' का पोस्टर रिलीज हुआ. जिसमें शाहिद कपूर का खूंखार अवतार देखने को मिला है. अब देखना दिलचस्प होगा की क्या शनाया कपूर की फिल्म शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म को टक्कर दे पाएगी या नहीं. 

ये भी पढ़ें: 5 साल की उम्र में शुरू हुआ सफर, Oscar तक पहुंची पहचान, जानें कौन हैं Yash की Toxic की डायरेक्टर Geetu Mohandas

shanaya kapoor Shahid Kapoor tu yaa main
Advertisment