/newsnation/media/media_files/2026/01/09/yash-toxic-director-geetu-mohandas-started-career-with-5-years-won-two-national-awards-first-film-at-2026-01-09-13-49-49.jpg)
Photograph: (KVN Productions / Instagram)
Yash Toxic Director Geetu Mohandas: यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. यश के 40वें बर्थडे पर आए इस टीजर में जहां एक्टर का दमदार लुक चर्चा में है. वहीं फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. टीजर के शुरुआती कार वाले सीन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दर्शकों ने तो इस पसंद किया ही लेकिन फिल्ममेकर्स ने भी इस सीन की जमकर तारीफ की है. रामगोपाल वर्मा जैसे डायरेक्टर ने भी गीतू मोहनदास की सराहना की. जिसके बाद लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये डायरेक्टर हैं कौन.
कौन हैं गीतू मोहनदास?
गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas) का फिल्मी सफर किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है. डायरेक्टर का असली नाम गायत्री दस है और उन्होंने सिर्फ 5 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. गीतू ने मोहनलाल जैसे बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की और वहीं से उनकी पहचान बनी. बड़ी होने पर गीतू ने कई मलयालम फिल्मों में एक्टिंग की और फिल्म 'अकाले' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता. इसके बाद डायरेक्टर ने एक्टिंग छोड़कर डायरेक्शन की राह चुनी जो उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
इन फिल्मों से बनाई अपनी पहचान
डायरेक्टर के तौर पर गीतू मोहनदास ने कम फिल्में बनाई हैं लेकिन हर फिल्म ने अलग छाप छोड़ी है. गीतू की पहली फीचर फिल्म 'लायर्स डाइस' (Liar’s Dice) ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते साथ ही वो फिल्म भारत की तरफ से 87वें ऑस्कर्स में बतौर ऑफिशियल एंट्री शामिल हुई थी. अब टॉक्सिक (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) के जरिए वो बड़े लेवल के सिनेमा में कदम रख चुकी हैं. यश जैसे सुपरस्टार के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों के लिए नई और एक्साइटिंग है. टीजर को देखकर इतना तो साफ है कि गीतू मोहनदास सिर्फ एक डायरेक्टर नहीं, बल्कि दमदार कहानी कहने वाली फिल्ममेकर हैं.
ये भी पढ़ें: बस ड्राइवर थे Yash के पिता, एक्टर बनने के लिए सिर्फ 300 रुपये लेकर निकले थे सुपरस्टार, जानिए पूरी कहानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us