/newsnation/media/media_files/2026/01/14/the-raja-saab-dhurandhar-2026-01-14-09-19-36.jpg)
The Raja Saab-Dhurandhar Photograph: (People Media Factory-Jio Studios)
The Raja Saab-Dhurandhar Box Office Collection: प्रभास (Prabhas) की फिल्म द राजा साब का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इस फिल्म की ओपनिंग धमाकेदार भी रही. लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई गिरती चली गई और अब ऐसा लग रहा है कि इसका उठना मुश्किल है. दूसरी ओर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर को रिलीज हुए 40 दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसका धमाल कायम है. तो चलिए जानते हैं, द राजा साब और धुरंधर ने अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
5वें दिन द राजा साब का ऐसा रहा हाल
प्रभासी की पैन इंडिया फिल्में अच्छी कमाई करती हैं और लोगों को द राजा साब से भी ऐसी ही उम्मीद थी. लेकिन ओपनिंग डे पर धमाल मचाने के बाद फिल्म की कमाई गिरती चली गई. फिल्म ने पहले दिन 53.75 ,दूसरे दिन 53.75 करोड़, तीसरे दिन 19.1 करोड़ और चौथे दिन 6.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, 5वें दिन फिर इसकी कमाई गिर गई है. सैकनिल्क कीरिपोर्ट के मुताबिक 'द राजा साब' ने रिलीज ने 5वें दिन यानी मंगलवार को 4.85 करोड़ कमाए हैं. जिसके बाद इस फिल्म की कुल कमाई 119.45 करोड़ रुपये हो गई है.
धुरंधर का धमाल 40वें दिन भी जारी
रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 40वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की पकड़ मजबूत है. हालांकि फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है बावजूद इसके ये करोड़ो में ही नोट छाप रही है. छठे सोमवार यानि 39वें दिन फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपये कमाए और अब 40वें दिन इसकी कमाई में मामूली तेजी देखने को मिली. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 40वें दिन धुरंधर ने 2.50 करोड़ कमाई की और अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 810.50 करोड़ हो गया है.
ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2026: उड़ी-उड़ी जाए से अंबरसरिया तक, इन बॉलीवुड आइकॉनिक सॉन्ग से बनाएं अपनी फेस्टिव प्लेलिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us