Makar Sankranti 2026: उड़ी-उड़ी जाए से अंबरसरिया तक, इन बॉलीवुड आइकॉनिक सॉन्ग से बनाएं अपनी फेस्टिव प्लेलिस्ट

Makar Sankranti 2026: देशभर में 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति मनाया जा रहा है. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं बॉलीवुड के वो 5 आइकॉनिक सॉन्ग जो आपके जश्न में चार चांद लगा देगा.

Makar Sankranti 2026: देशभर में 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति मनाया जा रहा है. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं बॉलीवुड के वो 5 आइकॉनिक सॉन्ग जो आपके जश्न में चार चांद लगा देगा.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Makar Sankranti 2026 Udi Udi Jaye Ambarsariya Rut Aa Gayi Re Manja Kaipochee know iconic bollywood s

Makar Sankranti 2026

Makar Sankranti 2026: हर साल की तरह 2026 में भी मकर संक्रांति का त्योहार पूरे जोश और धमधाम के साथ मनाया जाएगा. जनवरी की ठंडी हवा, नीला आसमान और रंग-बिरंगी पतंगें इस दिन को और खास बना देती हैं. जैसे ही छतों पर लोग इकट्ठा होते हैं वैसे ही बैकग्राउंड में गानों की आवाज माहौल को और मजेदार बना देती है. बॉलीवुड ने हमेशा भारतीय त्योहारों को बड़े प्यार और रंगीन अंदाज में पर्दे पर उतारा है. मकर संक्रांति और पतंगबाजी पर बने गाने आज भी लोगों की फेस्टिव प्लेलिस्ट का अहम हिस्सा हैं.

Advertisment

मांझा – काय पो चे

मांझा ये गाना सिर्फ पतंग उड़ाने तक के लिए ही नहीं है, बल्कि दोस्ती, सपनों और जिंदगी की जद्दोजहद को भी दिखाता है. ये गाना फिल्म काई पो चे! का. 

ढील दे, ढील दे दे रे भैया – हम दिल दे चुके सनम

मकर संक्रांति पर बना ये गाना पारिवारिक माहौल और गुजराती संस्कृति की खूबसूरत झलक दिखाती है. सलमान खान और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया ये गाना आज भी पतंगबाजी का आइकॉनिक सॉन्ग माना जाता है. 

रुत आ गई रे – 1947 अर्थ

ए. आर. रहमान का ये गाना पतंगों के साथ इमोशन को भी जोड़ता है. ये गाना आपके फेस्टिवल में चार-चांद लगा देगा. 

अंबरसरिया – फुकरे

भले ही ये गाना पूरी तरह पतंगबाज़ी पर नहीं है लेकिन इसके सीन और फील इसे मकर संक्रांति की प्लेलिस्ट में शामिल करने लायक बनाते हैं. 

उड़ी उड़ी जाए – रईस

ये गाना उत्तरायण की असली रौनक दिखाती है. गरबा, पतंग और सामूहिक जश्न के साथ ये गीत आज भी संक्रांति पर सबसे पहले याद आता है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Mardaani 3 में अम्मा का किरदार निभाने वाली Mallika Prasad? जिसका रानी मुखर्जी से होगा आमना-सामना

Makar Sankranti 2026
Advertisment