कौन हैं Mardaani 3 में अम्मा का किरदार निभाने वाली Mallika Prasad? जिसका रानी मुखर्जी से होगा आमना-सामना

Mallika Prasad In Mardaani 3: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. इस बीच मल्लिका प्रसाद की एक्टिंग को लेकर भी चर्चा हो रही है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस?

Mallika Prasad In Mardaani 3: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. इस बीच मल्लिका प्रसाद की एक्टिंग को लेकर भी चर्चा हो रही है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस?

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Mardaani 3 Mallika Prasad plays villain amma opposite Rani Mukerji know who is she

Photograph: (Yash Raj Films)

Mallika Prasad In Mardaani 3: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. इस बार कहानी सिर्फ एक केस की नहीं बल्कि टक्कर की है. शिवानी शिवाजी रॉय यानी रानी मुखर्जी के सामने जो दुश्मन खड़ा है, वो कोई आम विलेन नहीं बल्कि 'अम्मा' नाम की एक औरत है. जिसकी मौजूदगी ही डर पैदा कर देती है. ट्रेलर में अम्मा की झलक कम है, लेकिन असर जबरदस्त है. लोग रानी मुखर्जी के एक्शन के साथ-साथ इसी सवाल में उलझ गए हैं कि आखिरी ये अम्मा है कौन, जो इतनी खामोशी में भी खौफ फैला रही है. 

Advertisment

कौन हैं मल्लिका प्रसाद?

'अम्मा' का ये खतरनाक किरदार निभाया है मल्लिका प्रसाद ने भले ही उनका नाम हर घर में अभी तक न गूंजा हो, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में एक्ट्रेस कोई नई नहीं हैं. मल्लिका की सबसे बड़ी ताकत उनका थिएटर बैकग्राउंड है, जहां से उन्होंने किरदारों को जीना सीखा. वहीं फिल्म की विलेन 'अम्मा' को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. यही वजह है कि ट्रेलर देखने के बाद लोग मल्लिका के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं.

इन फिल्मों में भी किया था काम 

मल्लिका प्रसाद ने एक्टिंग और डायरेक्शन, दोनों के लिए नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं. एक्ट्रेस के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 'कनुरु हेग्गादिति' (1999), 'देवी अहिल्या बाई' (2003) और 'दूसरा' (2006) जैसी फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने शुरुआती दौर में 'कनून की ठकुरानी' में भी उनके काम को काफी सराहा गया था. अब वहीं मल्लिका प्रसाद मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) जैसी बड़ी एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Achraf Hakimi? जिन्हें डेट कर रही हैं नोरा फतेही? एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

Rani Mukerji Mardaani 3 mallika prasad
Advertisment