कौन हैं Achraf Hakimi? जिन्हें डेट कर रही हैं नोरा फतेही? एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

Nora Fatehi-Achraf Hakimi Relation: नोरा फतेही इन दिनों रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद फैंस अब जानना चाहते हैं नोरा की लाइफ में किस की एंट्री हुई हैं और वो कौन है?

Nora Fatehi-Achraf Hakimi Relation: नोरा फतेही इन दिनों रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद फैंस अब जानना चाहते हैं नोरा की लाइफ में किस की एंट्री हुई हैं और वो कौन है?

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Nora Fatehi dating rumors with Achraf Hakimi know who is he actress ne share ki photo

Photograph: (Instagram)

Nora Fatehi-Achraf Hakimi Relation: नोरा फतेही इन दिनों रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच नोरा को एक फुटबॉल स्टेडियम में देखा गया. जहां वो मोरक्को टीम को सपोर्ट करती नजर आईं. जैसे ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मैच से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं तो लोगो ने फोटो को खूब लाइक किया और कई यूजर्स ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि कहीं नोरा की लाइफ में किसी की एंट्री तो नहीं हुई है और अगर हुई है तो वो कौन हैं? 

Advertisment

कौन हैं अशरफ हकीमी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा जिन्हें डेट कर रही हैं वो स्टार फुटबॉलर अशरफ हकीमी (Achraf Hakimi) है. अशरफ हकीमी जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं और फिलहाल फ्रांस के मशहूर क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के लिए खेलते हैं. अशरफ हकीमी मोरक्को की नेशनल टीम के कप्तान भी हैं और अपनी तेज रफ्तार और शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा और हकीमी दोनों का ताल्लुक मोरक्कन बैकग्राउंड से है. यही वजह से फैंस इस कनेक्शन को और गहराई से देख रहे हैं.

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

हालांकि, अभी तक नोरा फतेही (Nora Fatehi) या अशरफ हकीमी (Achraf Hakimi) ने अपने रिश्ते को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. दोनों की तरफ से चुप्पी बनी हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं और हर छोटी एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं. अब ये सिर्फ एक इत्तेफाक है या सच में कुछ बात है. इसका जवाब आने वाला समय में पता चलेगा. 

ये भी पढ़ें: क्या बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए ईशा मालवीय ने छोड़ा 'Laughter Chefs 3'? एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

Nora Fatehi Achraf Hakimi
Advertisment