नुपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि मां-बेटी का हुआ रीयूनियन, इन सेलेब्स ने भी लगाए चार चांद

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: नुपुर सेनन और स्टेबिन के रिसेप्शन में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि मां-बेटी का रीयूनियन हुआ. इनके अलावा बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सेलेब्स पार्टी में शामिल हुए.

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: नुपुर सेनन और स्टेबिन के रिसेप्शन में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि मां-बेटी का रीयूनियन हुआ. इनके अलावा बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सेलेब्स पार्टी में शामिल हुए.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Nupur-Stebin

Nupur-Stebin Reception Photograph: (Viral Bhayani)

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: कृति सेनन की बहन नुपुर ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन से उदयपुर में शादी की थी. दोनों हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे. इसी बीच 13 जनवरी को कपल ने मुंबई में शादी का रिसेप्शन रखा था. जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के कई सेलेब्स शामिल हुए थे. इस दौरान पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि ऑन स्क्रीन मां बेटी का रियूनियन देखने को मिला. चलिए जानते हैं, कौन-कौन सेलेब्स पार्टी में मिल हुए थे.

Advertisment

टीवी की मां बेटी का रियूनियन

नुपुर सेनन और स्टेबिन के रिसेप्शन में हिना खान (Hina Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) पहुंचे थे. दोनों को साथ में देखकर फैंस को एक बार फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि याद आ गई. दरअसल, शो में में हिना खान ने शिवांगी की मां का रोल निभाया था. ऐसे में अक्षरा और नायरा को एक बार फिर साथ में देखकर फैंस की खुश का ठिकाना नहीं रहा और दोनों ने साथ में पैप्स को पोज दिए. हिना  ब्राउन कलर की साड़ी तो शिवांगी ने ग्रीन लहंगे से सभी को इंप्रेस किया.

रिसेप्शन में पहुंचे ये सेलेब्स

स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन के रिसेप्शन में सलमान खान (Salman Khan) की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए. सुपरस्टार ने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली और नुपुर और स्टेबिन ने उनका गर्मजोशी के साथ वेलकम किया. वहीं, दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड तलविंदर सिंह (Talwiinder Singh) और मौनी रॉय के साथ नजर आई. इसके अलावा अंकिता लोखेंडे, विक्की जैन, रकुलप्रीत सिंह, हिना खान, शिवांगी जोशी, ईशा मालविय, वीर पहाड़िया, औरी जैसे कई सेलेब्स नजर आए. 

ये भी पढ़ें- Disha-Talwiinder Net Worth: रूमर्ड बॉयफ्रेंड तलविंदर से 7 गुना ज्यादा अमीर हैं दिशा पाटनी, जानें दोनों की नेटवर्थ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai nupur sanon Stebin Ben
Advertisment