/newsnation/media/media_files/2026/01/14/disha-talwiinder-2026-01-14-09-52-39.jpg)
Disha-Talwiinder Photograph: (Disha-Talwiinder (Instagram))
Disha Patani-Talwiinder Singh Sidhu Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बार एक्ट्रेस का नाम फेमस पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के साथ जुड़ रहा है. दोनों के अफेयर की अफवाह कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की शादी से उड़ने लगी, जहां दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए. वहीं, दोनों को नुपुर के रिसेप्शन पार्टी में भी साथ देखा गया. ऐसे में जानते हैं, दिशा और तलविंदर में कौन सबसे ज्यादा अमीर है.
दिशा और तलविंदर का वीडियो वायरल
दरअसल, दिशा और तलविंदर को पिछले कुछ दिनों से कई बार साथ में स्पॉट किया गया. सबसे पहले दोनों का जयपुर से वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों हाथ में हाथ डाले नजर आए. फिर रूमर्ड कपल को एयरपोर्ट पर भी साथ एक गाड़ी में जाते देखा गया. वहीं, बीती रात नुपुर सेनन के रिसेप्शन पर भी दिशा और तलविंदर साथ दिखें थे. उनके साथ मौनी रॉय भी दिखीं. वीडियो में दिशा रेड कलर की ड्रेस में दिखीं तो वहीं तलविंदर मास्क लगाए अपना चेहरा ढके हुए नजर आए. इस वीडियो को देखने के बाद दोनों के अफेयर की और भी ज्यादा चर्चा हो रही है.
तलविंदर से अमीर हैं दिशा पाटनी
इस बीच दोनों के करियर की बात करें तो जहां दिशा एक एक्ट्रेस हैं तो तलविंदर एक सिंगर है. दिशा लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास करीब 80-90 करोड़ की संपत्ति (Disha Patani Net Worth) है. दिशा फिल्मों के अलावा मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई करती हैं. दिशा का मुंबई में 5 करोड़ का एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है. वहीं तलविंदर पंजाबी गानों के लि जाने जाते हैं और उनकी नेटवर्थ के बारे में सटीक जानकारी नहीं है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 10 से 12 करोड़ (Talwiinder Singh Net Worth) रुपये के करीब है.
ये भी पढ़ें- तलविंदर सिंह को डेट कर रहीं दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डालें आईं नजर, पहली बार सिंगर का चेहरा भी हुआ रिवील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us