तलविंदर सिंह को डेट कर रहीं दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डालें आईं नजर, पहली बार सिंगर का चेहरा भी हुआ रिवील

Disha Patani-Talwiinder Singh Dating Rumours: दिशा पाटनी एक बार फिर अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस का नाम पंजाबी सिंगर संग जुड़ रहा है. चलिए जानते हैं, क्या है माजरा.

Disha Patani-Talwiinder Singh Dating Rumours: दिशा पाटनी एक बार फिर अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस का नाम पंजाबी सिंगर संग जुड़ रहा है. चलिए जानते हैं, क्या है माजरा.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Disha Patani

Disha Patani Photograph: (Disha Patani (Instagram))

Disha Patani-Talwiinder Singh Dating Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी एक्टिंग से ज्यादा फिटनेस और पर्शनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. टाइगर श्रॉफ संग ब्रेकअप के बाद दिशा पाटनी का नाम जिम ट्रेनर और अलेक्जेंडर से जुड़ा था. हालांकि दोनों ने हमेशा एक दूसरे को दोस्त बताया. इस बीच अब एक बार फिर एक्ट्रेस का नाम पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह से जुड़ रहा है. दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पहली बार सिंगर का फेस भी रिवील हुआ है. 

Advertisment

सिंगर के हाथों में हाथ डाले दिखीं दिशा

दिशा पाटनी हाल ही में कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंची थी. शादी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिशा और पंजाबी फेमस सिंगर तलविंदर किसी से बात कर रहे हैं. इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो ये कि दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए.  हैरानी की बात तो ये है कि . तलविंदर जो पब्लिक में कभी अपना चेहरा नहीं दिखाते, उन्हें फेस मास्क पहने हुए देखा जाता है. इस वीडियो में पहली बार उनका चेहरा नजर आया है. 

एयरपोर्ट पर भी हुए स्पॉट

दिशा पाटनी (Disha Patani) और तलविंदर सिंह (Talwiinder Singh Sidhu) को पार्टी के बाद उदयपुर एयरपोर्ट पर भी एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों एक ही कार में बैठकर जाते नजर आए. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक इन खबरों पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है. दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अक्षय कुमार संग वेलकम टू जंगल में नजर आएंगी. 

ये भी पढ़ें- 'Happy Patel' से फिल्मों में वापसी करने जा रहे इमरान खान, जानें 11 सालों तक एक्टिंग नहीं तो कहां से की कमाई?

Disha Patani Talwiinder Singh Sidhu
Advertisment