प्रियंका चोपड़ा ने कैमरे के सामने ऐसी जगह से निकाला टिश्यू, इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर बताया 'दादी का नुस्खा'

Priyanka Chopra Viral Video: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 को प्रेजेंट किया. वहीं, वो इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर देसी 'दादी के नुस्खे' के बारे में भी बताती नजर आईं.

Priyanka Chopra Viral Video: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 को प्रेजेंट किया. वहीं, वो इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर देसी 'दादी के नुस्खे' के बारे में भी बताती नजर आईं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Priyanka Chopra

Priyanka Chopra Photograph: (Priyanka Chopra (Instagram))

Priyanka Chopra Viral Video: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में धमाल मचाने वाली देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों एसएस राजामौली की फिल्म वाराणसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने  83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 को कई बड़े स्टार्स संग प्रेजेंट किया. वहीं अब उन्होंने इसका BTS वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने ऐसी जगह से टिश्यू निकाला की देखकर लोग हैरान रह गए. हालांकि उन्होंने  इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर इसे देसी 'दादी का नुस्खा' बताया. चलिए जानते हैं इस बारे में- 

Advertisment

प्रियंका ने शेयर किया  BTS वीडियो 

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम परगोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से जुड़ा बिहाइंड द सींस (BTS) का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह इवेंट के लिए तैयार हो रही हैं. नेवी ब्लू रंग के डियोर गाउन और ओपन वेवी हेयर में प्रियंका बेहद खूबसरत लगी. इस दौरान उनके साथ पति निक जोनस भी नजर आए. तैयार होने के बाद एक्ट्रेस पति का हाथ थामे इवेंट में पहुंची और उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान एक्ट्रेस, की आंखों में पानी आ गया तो उन्होंने अपने कपड़ों में चेस्ट एरिया से एक टिश्यू निकाला और आंसू साफ किए.

प्रियंका ने  बताया 'दादी का नुस्खा' 

जैसे ही वीडियो में प्रियंका ने टिश्यू निकाला तो मीडिया हैरान रह गई. तभी झट से एक्ट्रेस ने इसी दादी का नुस्खा बताया. एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे पास मेरा ट्रस्टेड टिश्यू है. हमारी दादियों ने हमें अच्छा सिखाया है.' एक्ट्रेस के इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है और लोगों का कहना है कि प्रियंका अपनी जड़ों से कितनी जुड़ी हुई हैं. .इतना ही नहीं, कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि  ग्लोबल आइकॉन ने अपने देसी अंदाज विदेश में भी नहीं छोड़ा. प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एस एस राजामौली की फिल्म वाराणसी से हिंदी फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है.

ये भी पढ़ें- तलविंदर सिंह को डेट कर रहीं दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डालें आईं नजर, पहली बार सिंगर का चेहरा भी हुआ रिवील

Priyanka Chopra Golden Globe Awards 2026
Advertisment