कालाधन को सफेद कर रहे कुछ बैंक अधिकारियों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चेतावनी दी है। डिप्टी गर्वनर एसएस मुद्रा ने कहा, 'गड़बड़ी करने वालों पर हमारी नजर बनी हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।' उन्होंने कहा कि नोट बदलने और पैसे जमा करने में कोई गड़बड़ी ना होने के लिए बैंकों को निर्देश दिए गए हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक के बैंक के काम की CCTV रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने की सलाह दी है।
आरबीआई ने साफ कहा है कि अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखाई देगी तो दोषी बैंक कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
केंद्रीय बैंक ने कहा, 'ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब बैंकों ने अपने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।' आरबीआई ने सभी बैंकों से नई करेंसी का रिकॉर्ड रखने के लिए कहा है।
ऐसी कई खबरें आई है जब बैंककर्मी कमीशन लेकर काले धन को सफेद करने में संलिप्त थे। एक्सिस बैंक के खिलाफ सबसे अधिक मामले देखे गए हैं। ऐसी खबरें आई थी की एक्सिस बैंक का लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है, लेकिन सोमवार को RBI ने इस खबर को खारिज कर दिया था।
और पढ़ें: RBI ने कहा, एक्सिस बैंक का बैकिंग लाइसेंस नहीं होगा रद्द
नोटबंदी के आज 35 दिन पूरे हुए हैं। आरबीआई ने नोटबंदी के आंकड़ें जारी करते हुए बताया है कि 10 दिसंबर तक बैंकों में 12.44 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट बैंक में जमा हुए हैं।
और पढ़ें: काले धन को सफेद कराने के आरोप में एक्सिस बैंक के दो मैनेजर गिरफ्तार
वहीं 10 दिसंबर तक देश के बैंकों में लोगों ने 4.63 लाख करोड़ के नए नोट जमा किए है। इसमें 500 और 2000 के कुल 170 करोड़ रुपये के नए नोट भी शामिल हैं। वहीं 10 नवंबर से 10 दिसंबर यानी 1 महीने के दौरान एटीएम और काउंटर के जरिए कुल 4.61 लाख करोड़ रुपये के वैलिड नोट जनता को दिए जा चुके हैं।
और पढ़ें: काले धन को सफेद बनाने के मामले में RBI का अधिकारी गिरफ्तार
और पढ़ें: नोटबंदी के बाद बैंक, एटीएम खाली लेकिन देश भर से जब्त हुए 245 करोड़ से ज्यादा के नए नोट!
HIGHLIGHTS
- RBI ने कहा, कालाधन सफेद करने वाले बैंक अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
- डिप्टी गर्वनर एसएस मुद्रा ने कहा, दोषी बैंक कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा
- नोटबंदी के बाद 10 दिसंबर तक बैंकों में 12.44 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट हुए जमा
Source : News Nation Bureau