Trump-Putin Meets: 'सिर्फ सीजफायर से युद्ध नहीं रुकेगा', अमेरिका लौटकर बोले डोनाल्ड ट्रंप

Trump-Putin Meets: डोनाल्ड ट्रंप पुतिन से मिलकर वापस अमेरिका लौट आएं हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आकर कहा कि सिर्फ सीजफायर से युद्ध नहीं रुकेगा.

Trump-Putin Meets: डोनाल्ड ट्रंप पुतिन से मिलकर वापस अमेरिका लौट आएं हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आकर कहा कि सिर्फ सीजफायर से युद्ध नहीं रुकेगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump (ANI)

Trump-Putin Meets: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मुलाकात हुई. मुलाकात से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर कोई ठोस फैसला हो सकता है. हालांकि, मीटिंग के बाद ट्रंप ने साफ कर दिया कि पुतिन सीजफायर के लिए नहीं माने हैं. तीन घंटे हुई मीटिंग में आखिर क्या हुआ, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Trump-Putin Meets: ट्रंप-पुतिन की मुलाकात के बाद अमेरिका जाएंगे जेलेंस्की, इस दिन वाशिंगटन के लिए होंगे रवाना

Trump-Putin Meets: अमेरिका लौटकर क्या बोले ट्रंप

मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि युद्ध खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका शांति समझौता हो सकता है लेकिन सिर्फ सीजफायर से ही युद्ध खत्म नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें-Trump-Putin Meets: 12 मिनट तक ट्रंप-पुतिन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन सवालों का नहीं दिया जवाब

Trump-Putin Meets: अमेरिका जाएंगे जेलेंस्की

अब खबरें हैं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अमेरिका जा सकते हैं, जहां वे व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है कि सोमवार को जेलेंस्की वाशिंगटन के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें, पुुतिन से मुलाकात के बाद वाशिंगटन वापस लौटते वक्त ट्रंप ने जेलेंस्की और सभी नाटो लीडर्स से फोन पर बात की थी. ट्रंप और जेलेंस्की के बीच काफी लंबी बात हुई थी. 

ये भी पढ़ें-Trump-Putin Meets: जेलेंस्की को ट्रंप-पुतिन की बैठक से इतनी सारी उम्मीदें, लेकिन ट्रंप के इस बयान से यूक्रेन हो सकता है निराश

Trump-Putin Meets: त्रिपक्षीय बैठक का हम समर्थन करते हैं

ट्रंप से बात करने के बाद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमारी लंबी बातचीत हुई. यूक्रेन त्रिपक्षीय बैठक के लिए तैयार है. उन्होंने एक्स पर कहा कि शांति स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने के लिए यूक्रेन पूरी तरह से तैयार है. राष्ट्रपति ट्रंप के रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच होने वाली त्रिपक्षीय बैठक का हम समर्थन करते हैं. हमारे बीच मुख्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ये मीटिंग बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

ये भी पढ़ें-Trump-Putin Meets: पुतिन से मिलने के लिए अमेरिका से निकले डोनाल्ड ट्रंप, रात 1 बजे होगी मुलाकात, कड़ी से भी कड़ी है अलास्का की सुरक्षा व्यवस्था

ये भी पढ़ें-Trump-Putin Meeting: क्या गिरफ्तार हो सकते हैं व्लादिमीर पुतिन? दो साल पहले इंटरनेशनल कोर्ट ने दिए थे अरेस्ट करने के आदेश

Donald Trump Trump-Putin Meet
Advertisment