/newsnation/media/media_files/2025/08/16/zelenskyy-visit-to-us-after-trump-putin-meets-2025-08-16-16-20-27.png)
Volodymyr Zelenskyy (X@ZelenskyyUa)
Trump-Putin Meets: अलास्का में एक दिन पहले दुनिया के दो सबसे ताकतवर मुल्क के प्रमुखों ने मुलाकात की. हालांकि, ऐतिहासिक मुलाकात बेनतीजा रही. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 मिनट तक चली लेकिन उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया. तीन घंटे हुई बैठक में क्या हुआ, इस बारे में अब तक सस्पेंस बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Trump-Putin Meets: 12 मिनट तक ट्रंप-पुतिन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन सवालों का नहीं दिया जवाब
Trump-Putin Meets: अब अमेरिका जाने वाले हैं जेलेंस्की
पुतिन से मुलाकात करने के बाद वापस वाशिंगटन जाते हुए ट्रंप ने फ्लाइट से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से बात की. दोनों ने लंबे टाइम तक फोन पर बात की है. अब खबर आ रही है कि जेलेंस्की अब अमेरिका आने वाले हैं. सोमवार को जेलेंस्की वाशिंगटन जाएंगे. उम्मीद है कि वे वहां ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें, ट्रंप ने फ्लाइट से जेलेंस्की के साथ-साथ सभी नाटो लीडर्स से फोन पर बात की.
Trump-Putin Meets: जेलेंस्की ने दी ट्रंप से फोन कॉल की जानकारी
ट्रंप के साथ हुई फोन कॉल के बारे में जेलेंस्की ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारे बीच लंबी बातचीत हुई. यूक्रेन त्रिपक्षीय बैठक के लिए तैयार है, जिसमें रूस, अमेरिका और यूक्रेन शामिल होगा. जेलेंस्की ने कहा कि शांति स्थापित करने के लिए यूक्रेन पूर्ण रूप से तैयार है. हम ट्रंप के त्रिपक्षीय वार्ता का समर्थन करते हैं.
We had a long and substantive conversation with @POTUS. We started with one-on-one talks before inviting European leaders to join us. This call lasted for more than an hour and a half, including about an hour of our bilateral conversation with President Trump.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) August 16, 2025
Ukraine reaffirms… pic.twitter.com/64IPVhtFaB
Trump-Putin Meets: ट्रंप ने कहा- पुतिन के साथ बैठक सकारात्मक
बता दें, ट्रंप ने पुतिन से मुलाकात के बाद कहा कि बैठक सकारात्मक रही है. हालांकि, ट्रंप ने ये भी साफ किया कि यूक्रेन के साथ सीजफायर के लिए पुतिन तैयार नहीं हुए.