Trump-Putin Meets: 12 मिनट तक ट्रंप-पुतिन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन सवालों का नहीं दिया जवाब

Trump-Putin Meets: पुतिन और ट्रंप की ऐतिहासिक मीटिंग बेनतीजा रही है. दोनों नेताओं ने 12 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

Trump-Putin Meets: पुतिन और ट्रंप की ऐतिहासिक मीटिंग बेनतीजा रही है. दोनों नेताओं ने 12 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump-Putin Meeting Result and 12 Minute Press Conference

Trump-Putin Meets

Trump-Putin Meets: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मीटिंग बेनतीजा रही. अलास्का में दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए करीब तीन घंटे बात की. इसके बाद दोनों नेताओं ने सिर्फ 12 मिनट तक ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन उन्होंने इस दौरान, किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. 

Advertisment

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी मीटिंग बहुत पॉजिटिव रही है. हमने कई प्वाइंट्स पर सहमति जताई है. हालांकि, अभी कोई डील नहीं हुई है. ट्रंप ने इस मीटिंग को 10 में से 10 नंबर दिए हैं. पुतिन ने कहा कि उनके लिए रूस की सुरक्षा सबसे जरूरी है. उन्होंने अगली मीटिंग मॉस्को में करने का सुझाव दिया है. अपनी-अपनी बातें कहकर दोनों नेता तुरंत मच से चले गए. 

ये भी पढ़ें- Trump-Putin Meets: जेलेंस्की को ट्रंप-पुतिन की बैठक से इतनी सारी उम्मीदें, लेकिन ट्रंप के इस बयान से यूक्रेन हो सकता है निराश

बता दें, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि मीटिंग के बाद वाशिंगटन लौटते वक्त ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से लंबी बात की. लेकिन लेविट ने भी ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर कोई बात नहीं की. 

ये भी पढ़ें- Trump-Putin Meets: पुतिन से मिलने के लिए अमेरिका से निकले डोनाल्ड ट्रंप, रात 1 बजे होगी मुलाकात, कड़ी से भी कड़ी है अलास्का की सुरक्षा व्यवस्था

Trump-Putin Meets: ट्रम्प–पुतिन प्रेस ब्रीफिंग की 5 अहम बातें 

  1. ट्रम्प और पुतिन के बीच, 3 घंटे क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली.
  2. 12 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, लेकिन दोनों नेताओं ने किसी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया.
  3. ट्रंप ने कहा कि बैठक पॉजिटिव रही, लेकिन एक भी समझौता नहीं हुआ.
  4. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए उसकी असल वजह को खत्म करना जरूरी.
  5. पुतिन ने बोला कि अगर 2022 में ट्रम्प राष्ट्रपति होते, तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता.

ये भी पढ़ें- Trump-Putin Meeting: क्या गिरफ्तार हो सकते हैं व्लादिमीर पुतिन? दो साल पहले इंटरनेशनल कोर्ट ने दिए थे अरेस्ट करने के आदेश

Trump-Putin Meet
Advertisment