/newsnation/media/media_files/2025/03/01/SqnnqKBZ8xfB4LuhOhyM.jpg)
Volodymyr Zelenskyy (File)
Trump-Putin Meets: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलास्का में मिलने वाले हैं. दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात को ऐतिहासिक कहा जा रहा है. इस मुलाकात पर दुनिया भर की नजरें हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को तीन साल से जारी युद्ध के अंत की आस है.
Trump-Putin Meets: एक्स पर जेलेंस्की ने किया ये पोस्ट
ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से कुछ घंटे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस बैठक में बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. ये मुलाकात यूरोप की सुरक्षा और यूक्रेन में जारी युद्ध की दिशा को प्रभावित करेगा. जेलेंस्की का कहना है कि उन्होंने कीव में सुरक्षा अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है. मीटिंग में युद्ध के मौजूदा हालातों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि हम रूसी सेना का मुकाबला कर रहे हैं. हम उन पर कब्जाई हुई जगह से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. अपने सहयोगियों को हम जमीनी हकीकत दिखा रहे हैं.
Trump-Putin Meets: युद्ध खत्म करने का वक्त अब आ गया है
जेलेंस्की ने कहा कि सही मायने में बहुत कुछ दांव पर है. युद्ध समाप्त करने का वक्त अब आ गया है. इसके लिए रूस को जरूरी कदम उठाने चाहिए. अमेरिका पर हम भरोसा कर रहे हैं. जेलेंस्की चाहते है कि जल्द सीजफायर हो जाए. यूक्रेन को सुरक्षा का भरोसा मिले.
Trump-Putin Meets: यूक्रेन को नाटो के रूप में सुरक्षा नहीं दे सकते- ट्रंप
हालांकि, अलास्का जाने से पहले ट्रंप ने कहा कि संभावनाएं है कि अमेरिका यूरोपीय देशों के साथ मिलकर यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी दे सकता है लेकिन नाटो के रूप में ऐसा कभी नहीं हो सकता है. शांति समझौते के लिए रूस को जमीन देने का फैसला यूक्रेन को ही करना होगा. ट्रंप ने साफ कहा कि मैं यूक्रेन के लिए यहां बात करने नहीं आया हूं. मैं उन्हें बात करने के लिए टेबल पर लेने के लिए आया हूं.