/newsnation/media/media_files/2025/08/15/trump-putin-meeting-today-can-putin-arrest-2025-08-15-17-33-37.png)
Trump-Putin Meeting
Trump-Putin Meeting: आज एक एतिहासिक मीटिंग होने वाली है, जिस पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुईं हैं. 15 अगस्त 2025 को अलास्का के बर्फीले इलाके में दुनिया के सबसे ताकतवर दो देशों के प्रमुख मिलने वाले हैं. आप समझ ही गए होंगे की हम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बात कर रहे हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात ऐतिहासिक होने वाली है. इस बीच, एक सवाल है कि क्या पुतिन गिरफ्तार हो सकते हैं? आइये जानते हैं…
Trump-Putin Meeting: पुतिन की गिरफ्तारी का संकट
अलास्का में होने वाली बैठक कई मायनो में खास है. दरअसल, पुतिन के खिलाफ 2023 में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे. पुतिन पर यूक्रेन की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. इस आदेश का मतलब है कि पुतिन को कोई भी गिरफ्तार कर सकता है. वे अपने देश में जब तक हैं या फिर अपने किसी मित्र देश में हैं तो ही वे सुरक्षित हैं. किसी और देश की यात्रा के दौरान, उन्हें खतरा हो सकता है. यही वजह है कि जब से रूस और यूक्रेन में युद्ध शुरू हुआ है, तब से पुतिन की विदेश यात्रा न के बराबर हो गई है. पुतिन इसी वजह से नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत भी नहीं आए थे.
Trump-Putin Meeting: पुतिन की सुरक्षा के लिहाज से बेस्ट है अलास्का
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अलास्का की लोकेशन पुतिन की सुरक्षा के लिए मुफीद है. ये रूस की सीमा से सिर्फ 55 किलोमीटर ही दूर है. खास बात है कि अमेरिका और रूस आईसीसी के सदस्य नहीं हैं. इस वजह से पुतिन को यहां पर कोई भी कानूनी खतरा नहीं है.
Trump-Putin Meeting: ये होगा मीटिंग का एजेंडा
ये मुलाकात अलास्का के एलमेंडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य बेस पर होगी. इसे आइस फोर्ट्रेस नाम से जाना जाता है. एलमेंडॉर्फ-रिचर्डसन बेस कोल्ड वॉर के दौरान सेवियत संघ पर नजर रखने का केंद्र हुआ करता था. ट्रंप और पुतिन के बीच यहीं वन-टू-वन चर्चा होगी. उत्तरी सुरक्षा और वैश्विक स्थिरता के मुद्दों पर ये मुलाकात केंद्रित होने वाली है.