/newsnation/media/media_files/2025/01/27/nUGX7cUIbbjYJa4ICcCe.png)
Donald Trump (ANI)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मैंने दो परमाणु सशक्त देशों के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने में अहम भूमिका निभाई थी. दरअसल, रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद ट्रंप ने एक टीवी इंटरव्यू दिया था. इस दौरान, उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य लोगों की जान बचाना है. मैं हर हाल में लोगों की जान बचाना चाहता हूं.
अमेरिका की हां में हां मिला रहा है पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान युद्ध परमाणु युद्ध में बदल सकता था. लेकिन मैंने ऐसा होने से रुकवा दिया. मेरी पहली प्राथमिकता लोगों की जिंदगी बचाना है. बता दें, युद्धविराम होने के बाद से पाकिस्तान लगातार अमेरिका और ट्रंप को युद्धविराम का क्रेडिट दे रहा है. वहीं भारत का साफ कहना है कि ट्रंप या फिर किसी भी विदेशी नेता के कहने पर युद्धविराम नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-Trump-Putin Meets: 12 मिनट तक ट्रंप-पुतिन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन सवालों का नहीं दिया जवाब
इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा था कि राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल केे पहले छह महीने में हर एक महीने एक शांति समझौता या फिर युद्धविराम करवाया है. दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार देना चाहिए.
दो दिन पहले, डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में मुलाकात की थी. इस ऐतिहासिक मीटिंग में दोनों नेताओं ने करीब तीन घंटे चर्चा की थी, जिसमें यूक्रेन युद्ध अहम विषय था. हालांकि, दोनों नेताओं की मीटिंग बेनतीजा रही. ट्रंप ने साफ कर दिया कि यूक्रेन के साथ युद्धविराम के लिए पुतिन नहीं माने हैं. दोनों नेताओं ने साथ में 12 मिनट प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. हालांकि, उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.