फिर से ट्रंप ने लिया भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का क्रेडिट, बोले- लोगों की जिंदगियां बचाना मेरी प्राथमिकता

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का क्रेडिट लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगियां बचाना मेरी प्राथमिकता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का क्रेडिट लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगियां बचाना मेरी प्राथमिकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump (ANI)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मैंने दो परमाणु सशक्त देशों के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने में अहम भूमिका निभाई थी. दरअसल, रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद ट्रंप ने एक टीवी इंटरव्यू दिया था. इस दौरान, उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य लोगों की जान बचाना है. मैं हर हाल में लोगों की जान बचाना चाहता हूं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Trump-Putin Meets: ट्रंप-पुतिन की मुलाकात के बाद अमेरिका जाएंगे जेलेंस्की, इस दिन वाशिंगटन के लिए होंगे रवाना

अमेरिका की हां में हां मिला रहा है पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान युद्ध परमाणु युद्ध में बदल सकता था. लेकिन मैंने ऐसा होने से रुकवा दिया. मेरी पहली प्राथमिकता लोगों की जिंदगी बचाना है. बता दें, युद्धविराम होने के बाद से पाकिस्तान लगातार अमेरिका और ट्रंप को युद्धविराम का क्रेडिट दे रहा है. वहीं भारत का साफ कहना है कि ट्रंप या फिर किसी भी विदेशी नेता के कहने पर युद्धविराम नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें-Trump-Putin Meets: 12 मिनट तक ट्रंप-पुतिन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन सवालों का नहीं दिया जवाब

इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा था कि राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल केे पहले छह महीने में हर एक महीने एक शांति समझौता या फिर युद्धविराम करवाया है. दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार देना चाहिए. 

ये भी पढ़ें-Trump-Putin Meets: जेलेंस्की को ट्रंप-पुतिन की बैठक से इतनी सारी उम्मीदें, लेकिन ट्रंप के इस बयान से यूक्रेन हो सकता है निराश

दो दिन पहले, डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में मुलाकात की थी. इस ऐतिहासिक मीटिंग में दोनों नेताओं ने करीब तीन घंटे चर्चा की थी, जिसमें यूक्रेन युद्ध अहम विषय था. हालांकि, दोनों नेताओं की मीटिंग बेनतीजा रही. ट्रंप ने साफ कर दिया कि यूक्रेन के साथ युद्धविराम के लिए पुतिन नहीं माने हैं. दोनों नेताओं ने साथ में 12 मिनट प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. हालांकि, उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया. 

ये भी पढ़ें-Trump-Putin Meets: पुतिन से मिलने के लिए अमेरिका से निकले डोनाल्ड ट्रंप, रात 1 बजे होगी मुलाकात, कड़ी से भी कड़ी है अलास्का की सुरक्षा व्यवस्था

ये भी पढ़ें-Trump-Putin Meeting: क्या गिरफ्तार हो सकते हैं व्लादिमीर पुतिन? दो साल पहले इंटरनेशनल कोर्ट ने दिए थे अरेस्ट करने के आदेश

Donald Trump india pak ceasefire
Advertisment