Asim Munir US Visit: फिर से अमेरिका पहुंच गए आसिम मुनीर, जानें इस बार क्या है आर्मी चीफ का मकसद

Asim Munir US Visit: अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्ते मधुर हो रहे हैं. इस बीच पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर अमेरिका पहुंच गए हैं.

Asim Munir US Visit: अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्ते मधुर हो रहे हैं. इस बीच पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर अमेरिका पहुंच गए हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Asim munir pakistan

Asim Munir US Visit: (X)

Asim Munir US Visit: अमेरिका और पाकिस्तान ट्रंप के इस कार्यकाल में काफी नजदीक आ गए हैं. अमेरिका ने एक और भारत पर जहां 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया तो वहीं पाकिस्तान के साथ डीलिंग कर रहा है. इधर पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका के दौरे पर हैं. वे इस दौरान, अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी और राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की. सेना प्रमुख ने सैन्य नेतृत्व और नेताओं के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रवासियों से बातचीत की. 

Advertisment

ये खबर भी पढ़े- टैरिफ विवाद के बीच फिर से अमेरिका जाएंगे पाक आर्मी चीफ, जून में ट्रंप के साथ किया लंच

Asim Munir US Visit: जनरल कुरिल्ला को द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए सराहा

अमेरिका ने आधिकारिक रूप से आसिम मुनीर की यात्रा की जानकारी नहीं दी है. अमेरिका ने ये तक नहीं बताया है कि आखिर कब वे अमेरिका गए हैं. फील्ड मार्शल मुनीर ने इस दौरान, जनरल माइकल कुरिल्ला के नेतृत्व और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग मजबूत करने में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की है. उन्होेंने इसके अलावा, एडमिरल कूपर को भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने साझा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने का विश्वास जताया. 

ये खबर भी पढ़े- Pakistan: आसिम मुनीर पर इमरान खान ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझे और मेरी बेगम को प्रताड़ित किया जा रहा है

Asim Munir US Visit: जनरल केन को मुनीर ने पाक आने का दिया निमंत्रण

पाक आर्मी चीफ ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन से भी मुलाकात की. दोनों के बीच पेशेवर हितों के मामलों पर चर्चा हुई. उन्होंने केन को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया.

ये खबर भी पढ़े- Pakistan: श्रीलंका में लग्जरी लाइफस्टाल बिताने जा रहे हैं आसिम मुनीर, पाकिस्तान में मंत्रियों की विदेश यात्रा भी है बैन

Asim Munir US Visit: पाकिस्तानी प्रवासियों से की बात

पाकिस्तानी प्रवासियों के साथ एक संवाद सत्र के दौरान, पाकिस्तान के उज्जवल भविष्य में विश्वास बनाए रखने और निवेश आकर्षित करने में एक्टिवली योगदान करने का आग्रह है. सेना के अनुसार, प्रवासियों ने पाकिस्तान की प्रगति और विकास में मदद करने की प्रतिबद्धता को दोहराया है. बता दें, इससे पहले भी मुनीर अमेरिका के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने ट्रंप के साथ लंच किया था. 

ये खबर भी पढ़े- Pakistan: राष्ट्रपति बन सकते हैं फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, पाकिस्तान में तख्तापलट की आशंका; अब ये बनेंगे प्रधानमंत्री

ये खबर भी पढ़े- China-Pakistan: चीन के दौरे पर पाकिस्तानी आर्मी चीफ, जानें ड्रेगन से क्या मांगने पहुंच गए आसिम मुनीर

pakistan America Asim Munir
      
Advertisment