China-Pakistan: पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर चीन के दौरे पर हैं. उनका दौरा चीन और पाकिस्तान की दोस्ती के लिहाज से बहुत अहम मानी जा रही है. मुनीर ने चीन पहुंचने के बाद विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वांग यी ने कहा कि सेना चीन और पाकिस्तान की दोस्ती की समर्थक है. वहीं, मुनीर ने दूसरी ओर चीन की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान आयरन ब्रदर्स हैं.
China-Pakistan: पाकिस्तान-चीन की दोस्ती वक्त की कसौटी पर खरी उतरी
पाकिस्तान और चीन के रिश्ते बहुत ही अच्छे हैं. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की काफी ज्यादा मदद की थी. मुनीर ने चीन पहुंचते ही चीन के पैर चाटने शुरू कर दिए. मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती समय की दोस्ती पर खरी उतरी है. हर मोर्चे पर पाकिस्तान का समर्थन के लिए मुनीर ने चीन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन के नागरिकों और उनके प्रोजेक्ट की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है और आगे भी ये जारी रहेगा.
Pakistan: आसिम मुनीर पर इमरान खान ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझे और मेरी बेगम को प्रताड़ित किया जा रहा है
China-Pakistan: पाकिस्तान में चीन ने बड़े पैमाने पर किया है निवेश
पाकिस्तान ने चीन में बड़े पैमाने पर इनवेस्ट किया. पाकिस्तान-चीन आर्थिक गलियारे की काफी चर्चाएं हो रही हैं. हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट औऱ डैम से जुड़ी परियोजनाओं में भी उन्होंने निवेश किया. रक्षा क्षेत्र में भी पाकिस्तान का चीन ने बड़ा सहयोग किया है. चीन और पाकिस्तान के बीच डिफेंस सेक्टर को लेकर डील हुई है. इसके तहत चीन पाकिस्तान को फाइटर जेट्स और हथियार देगा.
पाकिस्तान की ये खबर भी पढें-Pakistan: श्रीलंका में लग्जरी लाइफस्टाल बिताने जा रहे हैं आसिम मुनीर, पाकिस्तान में मंत्रियों की विदेश यात्रा भी है बैन
China-Pakistan: चीन से अब तक पाकिस्तान को कौन-कौन से हथियार मिले
JF-17 और J-10C के अलावा, चीन ने पाकिस्तान को वेपन सिस्टम जैसे PL-5, PL-12, और PL-15 मिसाइलें दी हैं. रडार सहित अन्य सहायक उपकरण भी चीन ने पाकिस्तान को दिए हैं. पाकिस्तान को चीन से ड्रोन मिले हैं.
पाकिस्तान की ये खबर भी पढें- Pakistan: राष्ट्रपति बन सकते हैं फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, पाकिस्तान में तख्तापलट की आशंका; अब ये बनेंगे प्रधानमंत्री